Govinda-Sunita Ahuja: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. कुछ समय पहले कपल के तलाक की अफवाहें आई थी. अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनकी शादी में कई सारी समस्याएं हैं. जिसके बाद सुनीता ने गोविंदा पर चीटिंग, अत्याचार और उन्हें अकेला छोड़ देने का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दी है. इस खबर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
क्या गोविंदा और सुनीता आहूजा अलग होने वाले हैं?
हॉटरफ्लाई की रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता आहूजा ने 5 दिसंबर, 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनीता ने हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग के आधार पर मामला दायर किया था. कथित तौर पर, गोविंदा को इस मामले में अदालत ने तलब भी किया था और आगे की प्रक्रिया के लिए पेश होने को कहा था. हालांकि, वह मई 2025 तक अदालत में पेश नहीं हुए.
सुनीता ने अपने पहले व्लॉग में शादी की परेशानियों को लेकर की बात
सुनीता ने हाल ही में अपना यूट्यूब सफर शुरू किया है. अपने पहले व्लॉग में, वह इमोशनल हो गईं और अपनी शादीशुदा जिंदगी में आ रही परेशानियों को लेकर बात की. उन्होंने कहा, “हर सुख मिलना इतना आसान नहीं होता. कभी-कभी जिंदगी बहुत नीचे भी हो जाता है. मैं मां से बार-बार प्रार्थना करती रही कि मेरी शादीशुदा जिंदगी पर का आशीर्वाद दें ताकि मैं एक खुशहाल जिदगी जी सकूं.”
घर तोड़ने वाली को लेकर क्या बोली सुनीता
उन्होंने आगे कहा, “कोई भी मेरा घर तोड़ने की कोशिश करे…जो भी मेरा दिल दुखायेगा, ये मां काली सबके गले काट कर रख देगी. एक अच्छे इंसान को, अच्छी औरत को दुख देना अच्छी बात नहीं है. मैं तीन माता को इतना प्रेम करती हूं, जो भी परिस्थिती है और जो घर-परिवार तोड़ने की कोशिश करेगा, उसको मां बक्शेगी नहीं,” गोविंदा और सुनीता आहूजा ने 1987 में शादी की थी. उनके दो बच्चे टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा हैं.
यह भी पढ़ें- War 2 Box Office: फुस्स हुई वॉर 2, स्पाई यूनिवर्स की इन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकमयाब, घटती कमाई है चिंता

