9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sonakshi Sinha: बड़े उम्र के एक्टर ने किया था सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम करने से मना, बोलीं- खुद 30 साल छोटी हीरोइन…

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जूम के साथ एक राउंड टेबल चैट में इंडस्ट्री के महिलाओं और पुरुषों को लेकर डबल स्टैंडर्ड पर बात की है.

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों जमकर लाइमलाइट बटोर रही हैं. एक्ट्रेस इंडस्ट्री में अपने बोल्ड स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. ‘केबीसी’ में गलत जवाब देने के बाद शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने उनके पिता की परवरिश पर सवाल उठाया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक बयान जारी कर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था. इसके बाद अब एक्ट्रेस ने जूम के साथ एक राउंड टेबल चैट के दौरान फिल्मों में एक्ट्रेस और एक्टर के लिए डबल स्टैंडर्ड पर बात की है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनसे कई साल बड़े एक्टर ने यह कहकर सोनाक्षी के साथ काम करने से मना किया था कि सोना उस एक्टर से उम्र में बड़ी दिखती हैं. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा. 

सोनाक्षी सिन्हा ने इंडस्ट्री के डबल स्टैंडर्ड पर क्या कहा?

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा ने इंडस्ट्री के डबल स्टैंडर्ड पर बात करते हुए कहा कि ‘यह बहुत क्लियर है कि एक ही तरह की अपेक्षाएं पुरुषों (एक्टर्स) पर लागू नहीं होती हैं. जब वे 30 साल छोटी महिलाओं के साथ रोमांस करते हैं तो उन्हें उम्र के हिसाब से शर्मिंदा नहीं किया जाता है. उन्हें पेट ज्यादा या कम बाल होने के लिए शर्मिंदा नहीं किया जाता है. यह बहुत स्पष्ट है कि महिलाओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.’

एंटरटेनमेंट से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

उम्र से बड़े एक्टर ने क्यों किया रिजेक्ट?

सोनाक्षी सिन्हा ने आगे इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्हें उनकी उम्र से बड़े एक्टर ने रिजेक्ट कर दिया था. एक्ट्रेस ने कहा, ‘सच में, मेरा ऐसे एक्टर्स से भी सामना हुआ है, जो मुझसे उम्र में बड़े हैं और जिन्होंने कहा, ‘मैं उनसे बड़ी दिखती हूं.’ अरे, मैं तुमसे 5-6 साल छोटी हूं. मैं बस उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. मैं तुम्हारे जैसे व्यक्ति के साथ काम नहीं करना चाहती.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमेशा महिलाएं (एक्ट्रेसेज) ही इन बाधाओं को पार करने, उन बाधाओं को दूर करने और किसी ऐसी चीज़ में अपना रास्ता बनाने के लिए संघर्ष करती हैं, जो पुरुषों के लिए उतनी ही सहज होनी चाहिए. आखिरकार हम सभी कलाकार हैं और महिलाओं के लिए यह इतना संघर्षपूर्ण नहीं होना चाहिए.!’

Also Read: Mukesh Khanna: सोनाक्षी सिन्हा के बयान पर मुकेश खन्ना का पलटवार, कहा- उनका ज्ञान विकिपीडिया और सोशल मीडिया…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel