Sitaare Zameen Par First Review: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म काफी चर्चा में है, क्योंकि इसमें ऑटिज्म और डाउन सिंड्रोम जैसी बौद्धिक अक्षमताओं जैसे विषयों को छुआ गया है. मूवी की कहानी एक गुस्सैल कोच के बारे में है, जिसे नशे में धुत होने के बाद न्यूरोडाइवर्जेंट वयस्कों को प्रशिक्षित करने का काम सौंपा गया है. आमिर खान को परफेक्शनिस्ट कहा जाता है और उन्होंने अक्सर ऐसी फिल्में बनाई हैं, जो एक मजबूत संदेश देती है. मूवी का पहला रिव्यू सामने आ गया है. आइये जानते हैं ये फ्लॉप होगी या हिट.
सितारे जमीन पर का फर्स्ट रिव्यू आया सामने
अभिनेता और क्रिटिक्स कुलदीप गांधीवी ने आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का रिव्यू किया. जिसमें उन्होंने फिल्म को स्टैंडिंग-ओवेशन के लायक कहा. उन्होंने कहा, “पूरी तरह से स्टैंडिंग ओवेशन फिल्म.. इस फिल्म को देखने के बाद आप रोएंगे, हंसेंगे और बेहद खुश होंगे.. यह स्पेनिश फिल्म चैंपियंस की रीमेक है, लेकिन इसे जिस तरह से पेश किया गया है वह बेहतरीन है.. मैं इस फिल्म में खूब रोया और हंसा और इस फिल्म को देखने के बाद मुझे अपने दिल में शांति मिली.”
इन लोगों ने की थी फिल्म की तारीफ
आमिर खान तीन साल बाद ‘सितारे जमीन पर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. मूवी को काफी आलोचनाओं और बहिष्कार के कारण नुकसान उठाना पड़ा था. इससे पहले सुधा मूर्ति, जावेद अख्तर, रजत शर्मा जैसे जानी-मानी हस्तियों ने मूवी का रिव्यू किया था और इसकी जमकर तारीफ की.

