Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. आमिर की स्पोर्ट्स ड्रामा में 10 नये स्टार्स नजर आए थे. इसके अलावा जेनेलिया डिसूजा ने अहम रोल निभाया था. मूवी की इमोशनल कहानी ने दर्शकों को इम्प्रेस किया था और मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. ये फिल्म किसी ओटीटी पर आमिर ने नहीं रिलीज किया था, बल्कि इसे यूट्यूब पर रिलीज किया था. एक्टर ने यूट्यूब पर फिल्म के प्रदर्शन को लेकर बात की.
यूट्यूब पर कैसा प्रदर्शन कर रही सितारे जमीन पर?
दरअसल, आमिर खान ने सितारे जमीन पर को यूट्यूब पर पे-पर-व्यू मॉडल पर रिलीज किया था, जिसमे यूजर्स को उनकी फिल्म यूट्यूब पर देखने के लिए 100 रुपये देने होंगे. आमिर ने पॉडकास्ट द टाउन विद मैथ्यू बेलोनी में यूट्यूब पर फिल्म के प्रदर्शन को लेकर कहा, ”ये अच्छा कर रहा है. यह यूट्यूब की अपेक्षा से कहीं अधिक अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. मुझे नंबर्स बताने की इजाजत नहीं है और इसलिए मैं अभी नबंर्स आपको नहीं बता सकता. मैं उम्मीद करता हूं कि मैं इससे पैसे कमा पाऊं. फिलहाल मैं और यूट्यूब इसे प्रमोट कर रहे हैं.”
‘सितारे जमीन पर’ इस फिल्म का है सीक्वल
‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान ने 10 नये चेहरों को लॉन्च किया था, जिसके नाम गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, अरुश दत्ता, नमन मिश्रा, सिमरन मंगेशकर और आशीष पेंडसे हैं. फिल्म साल 2007 में आई फिल्म तारे जमीन का सीक्वल है. ये फिल्म सुपरहिट हुई थी और इसकी कहानी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. सितारे जमीन पर में आमिर ने एक बास्केटबॉल कोच का किरदार निभाया था. आरएस प्रसन्ना ने फिल्म का निर्देशन किया था. ये स्पैनिश स्पोर्ट्स-ड्रामा ‘कैंपियोन्स’ की हिंदी रीमेक है.
यह भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 Box Office: राजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को दी करारी टक्कर, एडवांस बुकिंग में ही कमा डाले 16 करोड़

