8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Silent Blockbusters: प्रमोशन नहीं, कंटेंट बना असली हीरो, बिना शोर मचाए ओटीटी पर बन गई ब्लॉकबस्टर हिट, देखें लिस्ट

Silent Blockbusters: बड़े प्रमोशन और करोड़ों की मार्केटिंग से दूर भी कई फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के दिल में जगह बना लेती हैं. इसी बीच आज हम उन्हीं फिल्म्स और वेब सीरीज की कहानी लेकर आए है, जिन्होंने अपनी सादगी, दमदार कहानी और वर्ड-ऑफ-माउथ की ताकत से “साइलेंट ब्लॉकबस्टर्स” साबित हुई.

Silent Blockbusters: जब भी बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड में कोई भी फिल्म या सीरीज रिलीज होती है, तो उसके लिए मेकर्स कई बड़े बड़े प्रमोशन करते है. उस फिल्म और सीरीज का क्रेज बढ़ाने के लिए और दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए कई तरीके अपनाती है, कई बार कुछ शोज दर्शकों के बीच चल जाते है, लेकिन कुछ इतने प्रमोशन के बाद भी फुस्स हो जाते है. हालांकि आज हम उन फिल्मों और वेब सीरीज की बात करेंगे, जो प्रमोशन्स और करोड़ों की मार्केटिंग के बीच चुपचाप आते हैं और देखते-देखते जनता के दिल में जगह बना लेते हैं. यही सफलता उन्हें साइलेंट ब्लॉकबस्टर बना देती है. इसी बीच आज हम आपको ऐसे ही कुछ फिल्म और सीरीज की जानकारी देंगे. 

पंचायत S3 

  • ओटीटी – Prime Video
  • गांव की सादगी और दिल छू लेने वाली कहानी ने हर सीजन को और ऊंचा उठा दिया. Ormax Media के 2024 मिड-ईयर डेटा के मुताबिक ‘पंचायत सीजन 3’ ने भारत में लगभग 28.2 मिलियन दर्शक जुटाए, जिससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. 
  • इसकी खासियत: छोटे-छोटे रिश्तों की गर्माहट, रियलिस्टिक ह्यूमर और हर एपिसोड के बाद “अगला एपिसोड” क्लिक करा देने वाली राइटिंग. सोशल मीडिया पर मीम्स और दिल से लिखे गए पोस्ट्स ने धीमी लेकिन लंबी दौड़ कराई.

12th फेल  

  • ओटीटी – Disney+ Hotstar
  • थिएटर में रिलीज हुई विक्रांत मैसी की ये फिल्म शुरू में छोटी मानी गई थी, पर दर्शकों की चर्चा ने इसे टिकाए रखा. ऑफिशियल ट्रेड पोर्टल के अनुसार फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस लगभग ₹70.05 करोड़ और इंडिया नेट ₹56.38 करोड़ रहा, जो एक क्लासिक स्लीपर-हिट कर्व रहा. 
  • इसकी खासियत: असली संघर्ष, सादगी भरी टोन और प्रेरित करने वाले डायलॉग्स. लोग अपने-अपने “संघर्ष” इसमें देखने लगे.

Laapataa Ladies

  • ओटीटी – Netflix
  • थिएटर में रन मामूली रहा, लेकिन Netflix पर रिलीज के एक महीने में ही फिल्म ने 13.8 मिलियन व्यूज दर्ज किए. यह आंकड़ा Netflix की एंगेजमेंट रिपोर्ट पर मीडिया कवरेज से आया है. 
  • इसकी खासियत: प्यारा देसी ह्यूमर, नए चेहरे और “दिल को अच्छा लगने वाली” कहानी. घर-परिवार की कहानी में ये फिल्म धीरे-धीरे सुपरहिट बन गई.

The Railway Men 

  • ओटीटी – Netflix
  • भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित इस मिनी-सीरीज ने लॉन्च के बाद स्थिर और भरोसेमंद वर्ड-ऑफ-माउथ कमाया. Netflix की H2-2023 एंगेजमेंट रिपोर्ट के इसे 10.6 मिलियन व्यूज मिले.
  • इसकी खासियत: दमदार परफॉर्मेंस, सीमित एपिसोड्स. 

Kaala Paani 

  • ओटीटी – Netflix
  • अंडमान की कहानी पर बनी इस थ्रिलर ने भी बिना बड़े प्रचार के पकड़ बनाई. उसी Netflix एंगेजमेंट रिपोर्ट के मुताबिक इसे 5.8 मिलियन व्यूज मिले. साथ ही Ormax की “मोस्ट-लाइक्ड” सूची में इसे अच्छा OPR स्कोर भी मिला, यानी देखने वालों ने इसे पसंद किया. 
  • इसकी खासियत: अलग लोकेशन, सर्वाइवल-थ्रिलर टोन और एपिसोड-एंड पर मजबूत हुक्स.

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai 

  • ओटीटी – ZEE5
  • कोर्टरूम ड्रामा ने बड़े सितारों के बिना ही दर्शक बटोरे. Ormax के 2023 रिपोर्ट में यह 9.9 मिलियन भारतीय दर्शकों तक पहुंची और OTT फिल्मों के टॉप-टेबल में शामिल हो गई.
  • इसकी खासियत: मनोज बाजपेयी का अभिनय, कोर्टरूम तनाव और रियल-लाइफ टोन.

क्यों बनते हैं “साइलेंट ब्लॉकबस्टर्स”?

  • रिलेटेबल स्टोरीटेलिंग: पंचायत जैसे शो रोजमर्रा की जिंदगी दिखाते हैं और दर्शक खुद को देख लेते हैं.
  • बिंज-फ्रेंडली स्ट्रक्चर: Kaala Paani या The Railway Men जैसे टाइट, सीमित एपिसोड वाले शोज “एक बैठकी में” खत्म हो जाते हैं.
  • स्टार से ज्यादा सब्जेक्ट: 12th फेल की कहानी और परफॉर्मेंस स्टार-पावर से ऊपर रहे.
  • डिजिटल वर्ड-ऑफ-माउथ: इंस्टा-रील्स, शॉर्ट क्लिप्स, रिव्यू-थ्रेड्स और फॉरवर्डेड व्हाट्सऐप से दर्शकों के बीच लंबे समय तक चली.

      ये भी पढ़ें: SIIMA 2025 Winner List: दुबई में गूंजा साउथ सिनेमा का जलवा, SIIMA 2025 में फिल्म ‘अमरन’ और ‘मंजनमेल बॉयज’ ने मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट

      Shreya Sharma
      Shreya Sharma
      मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

      Prabhat Khabar App :

      देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

      संबंधित ख़बरें

      Trending News

      जरूर पढ़ें

      वायरल खबरें

      ऐप पर पढें
      होम आप का शहर
      News Snap News Reel