10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Premanandji Maharaj से मिलने पहुंचे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, Video में सुनिए क्या पूछा पश्न

Premanandji Maharaj: प्रेमानंदजी महाराज की सोशल मीडिया पर करोड़ों में फैन फॉलोइंग है. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. अनुष्का शर्मा को कई बार विराट कोहली संग महाराज जी से मिलते हुए देखा गया है. अब शिल्पा शेट्टी भी अपने पति राज कुंद्रा संग वहां पहुंची. कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Premanandji Maharaj: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जी हां इस बार उन्होंने आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंदजी महाराज से मुलाकात की. कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप, शिल्पा आकर्षक, पीले रंग के इंडियन सूट में दिखाई दी. उनके बगल में बैठे राज कुंद्रा ने सरसों पीले रंग का कुर्ता पहना हुआ था. दोनों हाथ जोड़े बैठे हुए थे.

राज ने सबसे पहले बात शुरू की. उन्होंने कहा कि हम आपको 2 साल से फॉलो करते हैं. मन में आपसे पूछने के लिए कई सवाल आते थे, लेकिन अगले दिन इसका जवाब मिल जाता था. तब प्रेमानंद कहते हैं कि भगवान की कृपा है कि आप वृंदावन आए. आप नाम जब करते हैं. इसपर शिल्पा कहती है कि आप बताइये हमें क्या करना चाहिए. इसपर वह कहते हैं, एक छोटा सा काउंटर ले लीजिए और उसमें 10 हजार बार राधा-राधा नाम जप करो. फिर आप देख लीजिए… भगवान ने अभी जो समय दिया है, संतों की बात सुन लोगो, तो जिंदगी अच्छी हो जाएगी. प्रेमानंद जी ने आगे कहा कि अगर मेरी बात मान सको तो नशा कभी मत करना. इससे पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को कई बार उनके दरबार में जाते हुए देखा गया है.

यह भी पढ़ें- War 2 Movie Review: रोमांच और बेजोड़ एक्शन फिल्म को बनाती है ब्लॉकबस्टर, ऋतिक रोशन-एनटीआर की जोड़ी ने मचाया धमाल

यह भी पढ़ें- Tehran On OTT: जॉन अब्राहम ने तेहरान के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- निराशा और हताशा जरूर…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel