Premanandji Maharaj: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जी हां इस बार उन्होंने आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंदजी महाराज से मुलाकात की. कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप, शिल्पा आकर्षक, पीले रंग के इंडियन सूट में दिखाई दी. उनके बगल में बैठे राज कुंद्रा ने सरसों पीले रंग का कुर्ता पहना हुआ था. दोनों हाथ जोड़े बैठे हुए थे.
राज ने सबसे पहले बात शुरू की. उन्होंने कहा कि हम आपको 2 साल से फॉलो करते हैं. मन में आपसे पूछने के लिए कई सवाल आते थे, लेकिन अगले दिन इसका जवाब मिल जाता था. तब प्रेमानंद कहते हैं कि भगवान की कृपा है कि आप वृंदावन आए. आप नाम जब करते हैं. इसपर शिल्पा कहती है कि आप बताइये हमें क्या करना चाहिए. इसपर वह कहते हैं, एक छोटा सा काउंटर ले लीजिए और उसमें 10 हजार बार राधा-राधा नाम जप करो. फिर आप देख लीजिए… भगवान ने अभी जो समय दिया है, संतों की बात सुन लोगो, तो जिंदगी अच्छी हो जाएगी. प्रेमानंद जी ने आगे कहा कि अगर मेरी बात मान सको तो नशा कभी मत करना. इससे पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को कई बार उनके दरबार में जाते हुए देखा गया है.
यह भी पढ़ें- War 2 Movie Review: रोमांच और बेजोड़ एक्शन फिल्म को बनाती है ब्लॉकबस्टर, ऋतिक रोशन-एनटीआर की जोड़ी ने मचाया धमाल
यह भी पढ़ें- Tehran On OTT: जॉन अब्राहम ने तेहरान के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- निराशा और हताशा जरूर…

