16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tehran On OTT: जॉन अब्राहम ने तेहरान के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- निराशा और हताशा जरूर है

Tehran: जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेहरान सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई. इसे जी5 पर देखा जा सकता है. गोपालन की ओर से निर्देशित मूवी के ओटीटी पर स्ट्रीमिंग पर अब जॉन अब्राहम ने निराशा जताई है.

Tehran: जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर स्टारर राजनीतिक थ्रिलर “तेहरान” जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. अरुण गोपालन की ओर से निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स की ओर से निर्मित, ड्रामा इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव की बैकग्राउंड पर आधारित है. इसी बीच जॉन अब्राहम ने अब इस राज से पर्दा उठाया है कि यह थियेटर्स के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्यों रिलीज हुई.

जॉन अब्राहम ने तेहरान फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर की बात

फिल्म की डिजिटल रिलीज के बारे में पूछे जाने पर, जॉन अब्राहम ने न्यूज 18 संग बात करते हुए कहा, “सच कहूं तो, इस बात से निराशा और हताशा जरूर होती है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही है, लेकिन कहीं न कहीं बड़ा फायदा समझते थे. इसकी कहानी ईरान-इजराइल संघर्ष पर बेस्ड है. ऐसे में यह सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाती, इसलिए मैं जी5 का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने हमें इसे रिलीज करने का प्लेटफॉर्म दिया. यह एक दोहरी या छोड़ो वाली स्थिति थी.”

जॉन बोले- स्वतंत्रता दिवस पर देखना चाहिए तेहरान

तेहरान को स्वतंत्रता दिवस पर देखने के पक्ष में बात करते हुए जॉन ने कहा, “इस स्वतंत्रता दिवस पर तेहरान देखना बिल्कुल सही है. एक अच्छी फिल्म बनाना बहुत जरूरी है और तेहरान बिल्कुल वैसी ही है, एक सार्थक कहानी. यह कोई आम राष्ट्रवादी कहानी नहीं है, यह आतंकवाद से निपटती है और इस विचार की पड़ताल करती है कि हम भारतीय, दूसरे देशों के लिए युद्ध का मैदान या युद्धभूमि नहीं हैं.” तेहरान में, जॉन एसीपी राजीव कुमार की भूमिका में हैं, जो अपने कर्तव्य और विवेक के बीच उलझा हुआ है. मानुषी छिल्लर ने एसआई दिव्या राणा की भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें- War 2 Movie Review: रोमांच और बेजोड़ एक्शन फिल्म को बनाती है ब्लॉकबस्टर, ऋतिक रोशन-एनटीआर की जोड़ी ने मचाया धमाल

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel