Salman Khan New Look: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इस साल 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. जन्मदिन से पहले ही भाईजान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, वजह है उनका नया और दमदार लुक. हाल ही में सलमान खान एक इवेंट में नजर आए, जहां उनका बदला हुआ अंदाज देखकर फैन्स की उत्सुकता और बढ़ गई.
ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए भाईजान
His Face Glow, His Charms, His Aura, His Stardom is Literally Another Level 🔥 @BeingSalmanKhan #SalmanKhan pic.twitter.com/52smplM7Z7
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) December 21, 2025
इस इवेंट में सलमान खान ऑल ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए. उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, ब्लैक जींस और स्टाइलिश चश्मा पहन रखा था. छोटे बालों और फिट बॉडी के साथ उनका लुक किसी फौजी से कम नहीं लग रहा था. उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैन्स ने जमकर तारीफ की.
सलमान के फिटनेस पर फिदा हुए फैंस
माना जा रहा है कि सलमान खान का यह नया अवतार उनकी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की तैयारी का हिस्सा हो सकता है. हालांकि, इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भाईजान का यह ट्रांसफॉर्मेशन फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. 60 की उम्र में भी सलमान खान का फिटनेस और स्वैग लोगों को हैरान कर रहा है.
सोशल मीडिया पर फैन्स का रिएक्शन
जैसे ही सलमान खान का यह लुक सामने आया, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक फैन ने लिखा, “क्या लुक है भाईजान, एकदम वखरा स्वैग.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “उम्र सिर्फ नंबर है, भाईजान आज भी सुपरस्टार हैं.” कुछ लोगों ने उनके फिटनेस को लेकर सवाल भी उठाए, लेकिन फैन्स ने तुरंत उनके समर्थन में जवाब देकर ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी.
कब और कैसे मनाते हैं सलमान अपना बर्थडे?
सलमान खान हर साल 26 दिसंबर की देर रात यानी 27 दिसंबर के रात 12:00 बजे को अपने पनवेल फार्महाउस पर खास बर्थडे पार्टी रखते हैं. इस पार्टी में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल होते हैं. यह परंपरा सालों से चली आ रही है और इस साल भी इसका दोहराया जाना तय माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Salman Khan Look: भाई सोहेल की बर्थडे पार्टी में सलमान खान ने लूटी महफिल, सादगी भरी एंट्री ने बना दिया माहौल

