Salman Khan Look: 20 दिसंबर 2025 को बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर सोहेल खान ने अपना 55वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर खान परिवार एक बार फिर एक साथ नजर आया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहीं. मुंबई के बांद्रा में सोहेल खान ने एक शानदार बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें परिवार के साथ कई फिल्मी सितारे भी पहुंचे.
बर्थडे पार्टी बनी स्टार नाइट
सोहेल खान की बर्थडे पार्टी किसी स्टार नाइट से कम नहीं थी. पार्टी में उनके पिता सलीम खान, मां सलमा खान, हेलेन, भाई अरबाज खान, बहन अर्पिता शर्मा समेत कई करीबी लोग मौजूद थे. वहीं भाई सलमान खान की एंट्री ने तो पूरी महफिल ही लूट ली. जैसे ही सलमान पहुंचे, कैमरों का फोकस उन्हीं पर टिक गया. बर्थडे बॉय सोहेल खान इस मौके पर बेहद सादे लेकिन स्टाइलिश अंदाज में दिखे. उन्होंने डेनिम शर्ट और मैचिंग ट्राउजर पहना था, जिसमें उनका कैजुएल लुक लोगों को खूब पसंद आया.
सलीम खान और सलमा खान भी थे मौजूद
सलमान खान ने हमेशा की तरह सादगी में भी पूरी लाइमलाइट बटोरी. कैजुएल शर्ट और ब्लैक पैंट में उनकी दमदार एंट्री ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. पार्टी में अरबाज खान का स्वैग भी देखने लायक था. रेड टी-शर्ट और सफेद पैंट में वह काफी हैंडसम लग रहे थे. उनके साथ उनकी पत्नी शूरा खान और बच्चा भी नजर आया, जिसने फैमिली वाइब को और खास बना दिया. सलीम खान और सलमा खान की मौजूदगी ने पार्टी में एक अलग ही अपनापन भर दिया. दोनों को साथ देखकर माहौल और भी गर्मजोशी भरा हो गया. वहीं हेलेन भी इस खास मौके पर पहुंचीं. मैरून सूट में उनका अंदाज काफी एलिगेंट और खूबसूरत लग रहा था.
ALSO READ: Tanya Mittal Mandir: ऐसा दिखता है तान्या के घर का मंदिर, कैंपस देखकर उड़ जाएगा होश

