Saiyaara On OTT Release Date: बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाने के बाद, मोहित सूरी की ओर से निर्देशित और अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह मूवी भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म है. इसने भारत में 329 करोड़ और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया. आइये जानते हैं आप घर बैठे इसे किस ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.
सैयारा कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा सैयारा को 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. ओटीटी दिग्गज ने इंस्टाग्राम पर इसकी अनाउंसमेंट की. जिसमें फिल्म का धांसू पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ”बस कुछ पल बाकी हैं, फिर सैयारा की कहानी होगी आपकी… सैयारा देखें, 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर.” ये फिल्म 190 देशों में स्ट्रीम होगी.
नेटफ्लिक्स पर सैयारा की रिलीज पर क्या बोले मोहित सूरी
नेटफ्लिक्स पर फिल्म रिलीज के बारे में बात करते हुए मोहित सूरी ने कहा, “सैयारा मेरे लिए हमेशा एक बेहद खास फिल्म रहेगी और जिस तरह से दर्शकों ने इसे दुनिया भर के सिनेमाघरों में सराहा, वह कमाल का था. फिल्म नेटफ्लिक्स पर अपना सफर शुरू कर रही है, लोग कृष और वाणी की प्रेम कहानी से रूबरू होंगे. दुनिया के हर कोने में, हर जगह दिलों को छू लेगी.” सैयारा एक गायक कृष (अहान) की रोमांटिक कहानी है, जो पत्रकार से गीतकार बनीं (अनीत) से प्यार करता है. हालांकि, उसे शुरुआती अल्जाइमर का पता चलने से उनकी दुनिया उलट-पुलट हो जाती है. दोनों कैसे मिलते यह देखने वाली है.
यह भी पढ़ें- Saiyaara: अनीत पड्डा के हटाए गए सीन को लेकर मचा बवाल, ओटीटी रिलीज से पहले दर्शकों ने अनकट वर्जन की रखी डिमांड

