10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Romantic Movies on Netflix: शादी के सीजन में इन रोमांटिक फिल्मों को देख पार्टनर के साथ बिताएं वक्त, देखें लिस्ट

Romantic Movies on Netflix: अगर आप रोमांटिक फिल्मों के शौकीन हैं और कुछ दिल छू लेने वाली कहानियां देखना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स आपके लिए परफेक्ट जगह है. यहां आपको बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन लव स्टोरीज मिलेंगी, जो हर बार दिल को छू जाती हैं.

Romantic Movies on Netflix: अगर आप बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों के दीवाने हैं और नेटफ्लिक्स पर कुछ दिल छू लेने वाली लव स्टोरीज देखना चाहते हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. बॉलीवुड ने हमेशा से प्यार, दोस्ती और इमोशंस को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारा है. कुछ कहानियां दिल को छू जाती हैं, तो कुछ बार-बार देखने का मन करती हैं. तो आइए नेटफ्लिक्स पर मौजूद 8 शानदार बॉलीवुड रोमांटिक फिल्मों के बारे में जानते हैं. 

हम आपके हैं कौन (1994)

सलमान खान और माधुरी दीक्षित की ये फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे प्यारी फैमिली रोमांटिक फिल्मों में से एक है. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म रिश्तों, परंपराओं और प्यार की मिठास को दिखाती है. प्रेम और निशा की मासूम लव स्टोरी और पारिवारिक माहौल इस फिल्म को आज भी यादगार बनाते हैं.

कुछ कुछ होता है (1998)

करण जौहर के निर्देशन में बनी यह फिल्म दोस्ती और मोहब्बत का खूबसूरत मेल है. शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की तिकड़ी ने इस फिल्म को आइकॉनिक बना दिया. राहुल, अंजलि और टीना की कहानी ने हर उस इंसान को छुआ जिसने कभी दोस्ती में प्यार महसूस किया हो. इसके गाने और डायलॉग आज भी दिलों में बसे हैं.

कल हो ना हो (2003)

प्रीति जिंटा, शाहरुख खान और सैफ अली खान की यह फिल्म हंसी और आंसू दोनों का सही संतुलन है. कहानी नैन की है, जो एक उदास और अकेली लड़की है, लेकिन अमन उसकी जिंदगी में खुशियां भर देता है. फिल्म सिखाती है कि जिंदगी का असली मतलब “आज” को जीने में है, क्योंकि “कल हो ना हो.”

जाने तू… या जाने ना (2008)

अगर आपको कॉलेज लाइफ की मीठी-सी लव स्टोरीज पसंद हैं, तो ये फिल्म आपके लिए परफेक्ट है. इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी ने हर किसी का दिल जीत लिया था. जय और अदिति की दोस्ती कब प्यार में बदल जाती है, ये एहसास बड़े ही प्यारे अंदाज में दिखाया गया है.

वेक अप सिड (2009)

रणबीर कपूर और कोंकणा सेन शर्मा की ये फिल्म रोमांस से ज्यादा “सेल्फ-रियलाइजेशन” और “इमोशनल ग्रोथ” की कहानी है. एक लापरवाह कॉलेज का लड़का सिड, जब आयशा से मिलता है तो धीरे-धीरे अपनी जिंदगी की जिम्मेदारी समझने लगता है. फिल्म में प्यार, सपनों और आत्म-खोज की खूबसूरत झलक देखने को मिलती है.

ये जवानी है दीवानी (2013)

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म दोस्ती, प्यार और जिंदगी की एक खूबसूरत सफर को दिखाती है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हर किरदार रिलेटेबल लगता है. इसके गाने, डायलॉग और ट्रैवल थीम आज भी युवाओं के फेवरेट हैं.

हंसी तो फंसी (2014)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की यह फिल्म रोमांस और कॉमेडी का मजेदार मिश्रण है. एक बिजनेस माइंडेड लड़का और एक फंकी, अजीब लेकिन प्यारी लड़की की कहानी दर्शकों को हंसी के साथ-साथ इमोशन भी देती है. परिणीति का किरदार इस फिल्म का दिल है, जो सबका मन जीत लेता है.

तू झूठी मैं मक्कार (2023)

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म एक मॉडर्न लव स्टोरी है, जिसमें रिलेशनशिप्स की आज की परेशानियों को मजेदार अंदाज में दिखाया गया है. प्यार, झूठ और मक्कारी के इस खेल में दोनों लव बर्ड्स की केमिस्ट्री देखने लायक है. फिल्म में रोमांस के साथ कॉमेडी और इमोशन का भी तड़का लगा है.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Movie: ‘जिन्न’ के किरदार में तहलका मचाएंगे संजय दत्त, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा खतरनाक फर्स्ट लुक

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज के एविक्शन से इंटरनेट पर मचा बवाल, प्रणित मोरे पर फूटा दर्शकों का गुस्सा

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel