Dhurandhar Movie: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने नए और अलग अंदाज में लौट रहे हैं. निर्देशक आदित्य धर की फिल्म धुरंधर से उनका पहला लुक सामने आ गया है, जिसमें वो ‘जिन्न’ के किरदार में नजर आने वाले हैं. इस लुक को रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रणवीर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “द जिन्न. 2 दिन बाकी हैं! #धुरंधर का ट्रेलर 12 नवंबर को दोपहर 12:12 बजे रिलीज होगा. सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को.”
गाने में दिखा रणवीर का जबरदस्त अंदाज
संजय दत्त का ये इंटेंस और रहस्यमयी लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म धुरंधर का टाइटल ट्रैक पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच चुका है. इस गाने में रणवीर सिंह का एनर्जेटिक अवतार देखने को मिला है, जिसमें वो एक्शन सीन करते दिख रहे हैं. इस गाने को शशवत सचदेव और चरणजीत आहूजा ने कंपोज किया है. इसमें पंजाबी म्यूजिक और मॉडर्न हिप-हॉप का जबरदस्त मिक्स देखने को मिलता है. गाने के बारे में शशवत सचदेव ने कहा, “यह एक क्लासिक फोक गाना है, जिसमें गहरी भावना छिपी है. इसे नए अंदाज में पेश करना मेरे लिए गर्व की बात थी.”
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म धुरंधर को आदित्य धर ने लिखा, डायरेक्ट किया है. साथ ही इसे ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने प्रोड्यूस किया है. इस एक्शन थ्रिलर में संजय दत्त के साथ-साथ रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल भी नज़र आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर 12 नवंबर को रिलीज होगा, जबकि फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. संजय दत्त के इस नए लुक ने फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मालती चहर ने शुरू किया घर में नया ड्रामा, फरहाना के खिलाफ कर रही है साजिश, घरवाले हुए परेशान
ये भी पढ़ें: Pawan Singh से शादी बनी मजबूरी? ज्योति सिंह ने रिश्ते को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- ‘दो बार आया था रिश्ता’

