17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रितेश देशमुख का बर्थडे हुआ और भी खास, जेनेलिया ने इंस्टाग्राम पर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

Riteish Deshmukh Birthday: रितेश देशमुख के जन्मदिन पर पत्नी जेनेलिया देशमुख ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक नोट शेयर कर अपनी मोहब्बत जताई. उन्होंने रितेश को अपने “दिल की धड़कन” बताया. रितेश ने भी प्यार भरे शब्दों में जवाब देते हुए उनके लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

Riteish Deshmukh Birthday: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें दुनिया भर से बधाइयां मिल रही हैं, लेकिन सबसे खास बधाई उनके लिए उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने दी. जेनिलिया ने सोशल मीडिया पर रितेश के लिए एक रोमांटिक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने पति के प्रति अपनी गहरी मोहब्बत और स्नेह व्यक्त किया.

इंस्टाग्राम पर पति के लिए प्यार भरा पोस्ट

जेनेलिया ने ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीरों का एक पोस्ट साझा किया, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाए नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि रितेश उनके लिए कितना खास हैं. उन्होंने कहा, “मेरे प्रिय @riteishd… मैं जानती हूं कि हमारे जानने वाले लोग हैरान रहते हैं कि हम इतने सालों बाद भी इतने जुड़ाव और खुशहाल कैसे हैं. इसका जवाब सिर्फ आप हैं.”

View this post on Instagram

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

जेनेलिया ने आगे लिखा कि रितेश उनके जीवन में प्यार और कृपा का प्रतीक हैं. उन्होंने कहा, “आप हंसी लाते हैं, और जब मैं रोती हूं, तो आप हर आंसू पोछ देते हैं. आप हर किसी के साथ संबंध बनाने के अद्भुत तरीके जानते हैं और हर कोई आपके साथ खास महसूस करता है. मेरे लिए तो मैं आपको हर पल अपने पास पाती हूं.” उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ एक दिन के लिए रितेश का जश्न मनाना काफी नहीं है. जेनिलिया ने लिखा, “मैं आपको हर दिन, हर मिनट, हर सेकेंड सेलिब्रेट करूंगी क्योंकि आप सब कुछ हैं और उससे भी ज्यादा… हैप्पी बर्थडे मेरे दिल की धड़कन. आपके पास मेरा दिल है आप बस उसे संभाल कर रखें.”

रितेश का रिप्लाई

रितेश ने भी उतनी ही गर्मजोशी के साथ प्रतिक्रिया दी, “आई लव यू बाइको! मेरे जीवन में आपके होने से मैं वास्तव में धन्य महसूस करता हूं. आप मेरा दिल हैं.”

रितेश और जेनेलिया की प्रेम कहानी उनकी पहली फिल्म तुझे मेरी कसम (2003) के सेट से शुरू हुई थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में साथ काम किया और 2012 में शादी कर ली. कपल के दो बेटे हैं रिआन और राहिल. फिल्मों के अलावा, यह जोड़ी इंस्टाग्राम रील्स और सोशल मीडिया पर अपने मजेदार वीडियो के लिए भी खासा पसंद की जाती है.

यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी केस में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का नाम, बिजनेसमैन ने पहली बार इस मामले में तोड़ी चुप्पी

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel