Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: बॉलीवुड का एक और कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) जल्द ही सात फेरे लेने वाले है. प्री-वेडिंग उत्सव की शुरूआत हो चुकी है. एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी की झलक फैंस के साथ शेयर की है औऱ ये बेहद खूबसूरत है. मेहंदी में 'ए एंड आर' लिखा हुआ है.
ऋचा की मेहंदी
मेहंदी सेरेमनी के लिए राजस्थान से दिल्ली मेहंदी डिजाइनर आए है. ऋचा ने अपने हाथों पर अली फजल के नाम की मेहंदी लगाई है. इसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने मेहंदी में बिल्ली का फेस भी बनवाया है. एक अन्य वीडियो में एक्ट्रेस अपना नेल आर्ट फ्लॉन्ट कर रही है. एक्ट्रेस ग्रीन और रेड कलर की चूड़ियां पहने दिख रही है.


मेहंदी सेरेमनी की तसवीर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋचा चड्ढा और अली फजल के मेहंदी सेरेमनी में सिर्फ उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले होंगे. अली के परिवार के कुछ सदस्य कनाडा और लखनऊ से दिल्ली पहुंचे है. बता दें कि मेहंदी एक्ट्रेस की सहेली के घर पर है. एक्ट्रेस ने एक लंबा वक्त दिल्ली में बिताया है. वहीं, संगीत और कॉकटेल में फूल और लकड़ी और जूट से सजावट की जाएगी.

जानें कब है शादी
मुंबई में अली फजल और ऋचा चड्ढा 4 अक्टूबर को करेंगे. जिसके बाद साउथ मुंबई के एक होटल में एक भव्य रिसेप्शन होगा. ऋचा ने अपने प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए क्रेशा बजाज और राहुल मिश्रा के आउटफिट को चुना है. जबकि होने वाले दूल्हे साहब अली, अबू जानी और संदीप खोसला और शांतनु निखिल के आउटफिट में दिखेंगे.
कहां मिले थे ऋचा चड्ढा और अली फजल
ऋचा चड्ढा और अली फजल साल 2012 में फुकरे के सेट पर मिले थे और उसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. कपल दो साल से कोरोना लॉकडाउन की वजह से अपनी शादी को टाल रहे थे. फाइनली कुछ ही दिनों बाद वो शादी के बंधन में बंध जाएंगे. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा वर्तमान में हीरामंडी में व्यस्त हैं, और अली मिर्जापुर 3 की शूटिंग कर रहे हैं.