10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramayana: सनी देओल ने पूरी की ‘रामायण’ की शूटिंग, रणबीर कपूर संग निभाएंगे हनुमान का दमदार रोल

Ramayana: सनी देओल ने ‘रामायण’ में हनुमान के रोल की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म में सनी के अलावा रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण बनेंगे. इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज होगा.

Ramayana: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल अपनी सुपरहिट फिल्म ‘गदर 2’ के बाद लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बने हुए हैं. अब वह नितेश तिवारी की मेगा-बजट फिल्म ‘रामायण’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का बजट लगभग 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इसे दो हिस्सों में रिलीज किया जाएगा. इस बीच सनी देओल ने फिल्म में अपने किरदार ‘हनुमान’ की शूटिंग पूरी कर ली है. आइए बताते हैं पूरी डिटेल्स.

हनुमान के रूप में सनी देओल की शूटिंग पूरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल ने हनुमान के किरदार की शूटिंग पूरी कर ली है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के पहले पार्ट में उनका रोल सीमित होगा, लेकिन दूसरे पार्ट में वह बेहद अहम भूमिका निभाएंगे, जहां वे रावण की लंका जलाकर श्रीराम की विजय में योगदान देंगे.

रामायण की स्टारकास्ट

  • रणबीर कपूर – भगवान राम
  • साई पल्लवी – माता सीता
  • यश – रावण
  • सनी देओल – हनुमान

फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग से इस रोल में कई लेयर्स जोड़ेंगे और दर्शकों को एक अलग तरह का हनुमान देखने को मिलेगा.

फिल्म की रिलीज डेट

  • रामायण पार्ट 1 – दिवाली 2026
  • रामायण पार्ट 2 – दिवाली 2027

दोनों फिल्में ग्रैंड स्केल पर बन रही हैं और इन्हें VFX और शानदार सेट्स के जरिए विजुअली मैग्निफिसेंट बनाया जा रहा है.

सनी देओल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

रामायण के अलावा सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ (22 जनवरी 2026) में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं. बॉर्डर 2 के अलावा सनी देओल, राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी ‘लाहौर 1947’ में भी दिखेंगे. इसका निर्माण आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार की गई, जिसकी लीड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा हैं.

यह भी पढ़े: Param Sundari Box Office Records: परम सुंदरी ने ने सुस्त कमाई के साथ बनाया रिकॉर्ड, तोड़ डाला इस मूवी का लाइफटाइम कलेक्शन

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel