Ramayana: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल अपनी सुपरहिट फिल्म ‘गदर 2’ के बाद लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बने हुए हैं. अब वह नितेश तिवारी की मेगा-बजट फिल्म ‘रामायण’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का बजट लगभग 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इसे दो हिस्सों में रिलीज किया जाएगा. इस बीच सनी देओल ने फिल्म में अपने किरदार ‘हनुमान’ की शूटिंग पूरी कर ली है. आइए बताते हैं पूरी डिटेल्स.
हनुमान के रूप में सनी देओल की शूटिंग पूरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल ने हनुमान के किरदार की शूटिंग पूरी कर ली है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के पहले पार्ट में उनका रोल सीमित होगा, लेकिन दूसरे पार्ट में वह बेहद अहम भूमिका निभाएंगे, जहां वे रावण की लंका जलाकर श्रीराम की विजय में योगदान देंगे.
रामायण की स्टारकास्ट
- रणबीर कपूर – भगवान राम
- साई पल्लवी – माता सीता
- यश – रावण
- सनी देओल – हनुमान
फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग से इस रोल में कई लेयर्स जोड़ेंगे और दर्शकों को एक अलग तरह का हनुमान देखने को मिलेगा.
फिल्म की रिलीज डेट
- रामायण पार्ट 1 – दिवाली 2026
- रामायण पार्ट 2 – दिवाली 2027
दोनों फिल्में ग्रैंड स्केल पर बन रही हैं और इन्हें VFX और शानदार सेट्स के जरिए विजुअली मैग्निफिसेंट बनाया जा रहा है.
सनी देओल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
रामायण के अलावा सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ (22 जनवरी 2026) में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं. बॉर्डर 2 के अलावा सनी देओल, राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी ‘लाहौर 1947’ में भी दिखेंगे. इसका निर्माण आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार की गई, जिसकी लीड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा हैं.

