Raid 2 Box Office Collection: राज कुमार गुप्ता कीनिर्देशित ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में आते ही छा गई है. फिल्म को क्रिटिक और दर्शकों से खूब दमदार रिस्पांस मिल रहा है, जिसमें लीड रोल अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख निभा रहे हैं. यह साल 2018 की ‘रेड’ की सीक्वल फिल्म है. इसमें अजय देवगन एक बार फिर आईआरएस ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका में वापसी किए हैं, जो शहर में हुए एक बड़े घोटाले की जांच करता है. अब फिल्म के कमाई की बात करें तो इसने ओपनिंग डे पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिनमें खुद इस फिल्म का पहला भाग रेड भी शामिल है.
रेड 2 ने तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड
अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर ने 18.25 करोड़ की कमाई के साथ पहले दिन इन फिल्मों के रिकार्ड्स को मात दे चुकी है. इनमें नीचे दी गई फिल्में शामिल हैं:-
- दृश्यम- 5.8 करोड़
- केसरी चैप्टर 2- 7.5 करोड़
- सिंघम- 8.94 करोड़
- गोलमाल 3- 8.00 करोड़
- जाट- 9.5 करोड़
- रेड- 10.04 करोड़
- दे दे प्यार दे- 10.41 करोड़
- सन ऑफ सरदार- 10.72 करोड़
- बोल बच्चन- 12.10 करोड़
- तान्हाजी- द- अनसंग वॉरियर 15.10 करोड़
- शैतान- 15.21 करोड़
- दृश्यम 2- 15.38 करोड़
रेड 2 के बारे में…
रेड 2 के डायरेक्शन की कमान राजकुमार गुप्ता ने संभाली है. फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं तो वहीं, रितेश देशमुख विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि, इस बार इलियाना की जगह वाणी कपूर अजय देवगन की पत्नी की भूमिका अदा कर रही हैं. फिल्म में सौरभ शुक्ला और अमित स्याल भी अहम भूमिकाओं में हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेड 2 का बजट महज 40 करोड़ है.
यह भी पढ़े: Box Office Report: रेट्रो, रेड 2, द भूतनी या हिट 3? ओपनिंग में बॉलीवुड पर साउथ की धाक