11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raid 2 Box Office Collection: ‘रेड 2’ बनी रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर, ‘रेड’ से ‘जाट’ तक सबको दी मात

Raid 2 Box Office Collection: अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' ने रिलीज के ओपनिंग डे पर तबाही मचा दी है. 18.25 करोड़ रुपए पहले दिन कमाकर फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इसी के साथ यह ब्लॉकबस्टर बनने के करीब भी पहुंच गई है.

Raid 2 Box Office Collection: राज कुमार गुप्ता कीनिर्देशित ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में आते ही छा गई है. फिल्म को क्रिटिक और दर्शकों से खूब दमदार रिस्पांस मिल रहा है, जिसमें लीड रोल अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख निभा रहे हैं. यह साल 2018 की ‘रेड’ की सीक्वल फिल्म है. इसमें अजय देवगन एक बार फिर आईआरएस ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका में वापसी किए हैं, जो शहर में हुए एक बड़े घोटाले की जांच करता है. अब फिल्म के कमाई की बात करें तो इसने ओपनिंग डे पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिनमें खुद इस फिल्म का पहला भाग रेड भी शामिल है.

रेड 2 ने तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड

अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर ने 18.25 करोड़ की कमाई के साथ पहले दिन इन फिल्मों के रिकार्ड्स को मात दे चुकी है. इनमें नीचे दी गई फिल्में शामिल हैं:-

  • दृश्यम- 5.8 करोड़
  • केसरी चैप्टर 2- 7.5 करोड़
  • सिंघम- 8.94 करोड़
  • गोलमाल 3- 8.00 करोड़
  • जाट- 9.5 करोड़
  • रेड- 10.04 करोड़
  • दे दे प्यार दे- 10.41 करोड़
  • सन ऑफ सरदार- 10.72 करोड़
  • बोल बच्चन- 12.10 करोड़
  • तान्हाजी- द- अनसंग वॉरियर 15.10 करोड़
  • शैतान- 15.21 करोड़
  • दृश्यम 2- 15.38 करोड़

रेड 2 के बारे में…

रेड 2 के डायरेक्शन की कमान राजकुमार गुप्ता ने संभाली है. फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं तो वहीं, रितेश देशमुख विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि, इस बार इलियाना की जगह वाणी कपूर अजय देवगन की पत्नी की भूमिका अदा कर रही हैं. फिल्म में सौरभ शुक्ला और अमित स्याल भी अहम भूमिकाओं में हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेड 2 का बजट महज 40 करोड़ है.

यह भी पढ़े: Box Office Report: रेट्रो, रेड 2, द भूतनी या हिट 3? ओपनिंग में बॉलीवुड पर साउथ की धाक

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel