Priyadarshan: भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्माता-निर्देशक प्रियदर्शन लंबे समय से इंडस्ट्री में पहचान बनाए हुए हैं. कॉमेडी और फैमिली ड्रामा फिल्मों के लिए मशहूर प्रियदर्शन ने दर्शकों को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अब उन्होंने अपने आगे के जीवन को लेकर बड़ा खुलासा किया है कि वे अपनी बची कुछ अधूरी फिल्में पूरी करने के बाद रिटायरमेंट लेने की तैयारी में हैं. बता दें, प्रियदर्शन इन दिनों अपनी दो बड़ी फिल्मों ‘हैवान’ और ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के बाद वे फिल्ममेकिंग से दूरी बना लेंगे.
99वीं फिल्म की चल रही शूटिंग
‘हैवान’ की शूटिंग इस समय कोच्चि में हो रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म प्रियदर्शन की 2016 में आई हिट फिल्म ‘ओप्पम’ से प्रेरित है, हालांकि इसके डायलॉग्स और स्क्रिप्ट में काफी बदलाव किए गए हैं. ‘हैवान’ प्रियदर्शन की 99वीं फिल्म है. इसमें साउथ सुपरस्टार मोहनलाल भी एक कैमियो रोल में दिखाई देंगे. बता दें कि मोहनलाल ने ‘ओप्पम’ में लीड रोल निभाया था और अब वे इस नई फिल्म में भी एक अहम सरप्राइज किरदार निभाने जा रहे हैं.
आखिरी फिल्म होगी मोहनलाल के साथ
प्रियदर्शन ने यह भी बताया कि ‘हैवान’ के बाद वे अपनी 100वीं फिल्म मोहनलाल को लीड में लेकर बनाएंगे. हालांकि इस फिल्म की स्क्रिप्ट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इसकी शूटिंग अगले साल शुरू होने की उम्मीद है. जब प्रियदर्शन से लगातार अक्षय कुमार के साथ काम करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह सब “कम्फर्ट” का मामला है. उन्हें कभी अपनी पुरानी फिल्मों की कॉपी बनाना नहीं, बल्कि नई आइडियाज और कहानी पर काम करना पसंद हैं. फिर उन्होंने कहा कि “इन फिल्मों को पूरा करने के बाद मैं रिटायर हो जाऊंगा. मैं थक गया हूं.”
लंबा सफर, कई हिट फिल्में
प्रियदर्शन का फिल्मी करियर बेहद सफल रहा है. उन्होंने मलयालम और हिंदी सिनेमा दोनों में शानदार काम किया है. उनकी कॉमेडी फिल्में जैसे ‘हेरा फेरी’, ‘हंगामा’, ‘चुप चुपके’, ‘भूल भुलैया’ और ‘गरम मसाला’ के साथ कई गंभीर फिल्में भी दर्शकों के दिल में जगह बना चुकी हैं. हालांकि आने वाले समय में वे अपनी 100वीं फिल्म पूरी करके सिनेमा को अलविदा कह सकते हैं. फिलहाल दर्शकों को उनकी दो बड़ी फिल्मों ‘हैवान’ और ‘हेरा फेरी 3’ का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें: Jolly LLB 3 की एंट्री से पहले याद कर लें वो 5 धमाके, जिसने कोर्टरूम को बनाया कॉमेडी का अखाड़ा

