Bigg Boss 19: टीवी का सबसे पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 आखिरकार आज यानी 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. शो के होस्ट इस बार भी सलमान खान ही रहेंगे. हर साल अलग थीम और नए ट्विस्ट लेकर आने वाला बिग बॉस इस बार एक बेहद खास कॉन्सेप्ट के साथ आ रहा है, जिसका नाम रखा गया है, “घरवालों की सरकार”. यानी इस बार घर के फैसले खुद कंटेस्टेंट्स लेंगे और उनके लिए जिम्मेदार भी वही होंगे.
क्यों खास है बिग बॉस 19 का थीम?
पिछले कुछ सीजन में दर्शकों ने शो पर कई सवाल उठाए. कई लोगों का कहना था कि बिग बॉस बायस्ड यानी पक्षपाती है, कुछ का मानना था कि शो स्क्रिप्टेड होता है और सबसे बड़ा आरोप था कि इसमें दमदार टास्क की कमी रह गई है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस बार मेकर्स ने थीम को लोकतंत्र पर रखा है. इसी बीच एंडेमोल शाइन और बनिजे एशिया के COO ऋषि नेगी ने बताया कि शो पूरी तरह अनस्क्रिप्टेड है और 105 दिनों तक कंटेस्टेंट्स के बीच कोई दखल नहीं दिया जाता है. केवल टास्क दिए जाते हैं और सलमान खान के जरिए उन्हें फीडबैक मिलता है.
ऑडियंस का रोल भी है अहम
नेगी ने आगे कहा, “भारत लोकतंत्र की जननी है, इसलिए इस बार हमने शो को डेमोक्रेसी के कॉन्सेप्ट पर बनाया है. घरवाले मिलकर फैसले लेंगे और उनके फैसले ग्रुप और व्यक्तिगत स्तर पर असर डालेंगे.” शो के ट्रेलर के बाद फैन्स जानना चाहते थे कि अगर घरवाले ही फैसले लेंगे तो फिर दर्शकों का रोल क्या होगा? तो ऋषि नेगी ने साफ किया कि दर्शक ही तय करेंगे कि कौन घर में रहेगा और किसे बाहर जाना होगा. घरवाले एक-दूसरे को बाहर नहीं कर पाएंगे. इस बार दर्शकों को ज्यादा इंटरैक्शन का मौका मिलेगा. वे न सिर्फ वोटिंग करेंगे, बल्कि शो में कई तरीकों से अपनी राय भी रख पाएंगे.
पहली बार दिखेंगे नए टास्क
ऋषि नेगी ने बताया, “जो टास्क इस सीजन में होंगे, वो पहले कभी नहीं देखे गए. सब कुछ नया होने वाला है और हमारी कोशिश है कि बिग बॉस को उसके असली अंदाज में वापस लाया जाए. चाहे वो टास्क हों या फिर घरवालों की कास्टिंग, इस बार सबमें फर्क दिखेगा.” बता दें, बिग बॉस 13 अब तक का सबसे आइकॉनिक सीजन माना जाता है. उस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, शहनाज गिल और शेफाली जैसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स ने शो को हिट बना दिया था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बिग बॉस 19 उसी तरह का धमाल मचा पाएगा.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सलमान खान ने नए सीजन की थीम को लेकर दिया बड़ा हिंट, कहा- करते-करते मुझे भी समझ…
ये भी पढ़ें: Jolly LLB 3 की एंट्री से पहले याद कर लें वो 5 धमाके, जिसने कोर्टरूम को बनाया कॉमेडी का अखाड़ा

