12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ponniyin Selvan के फिल्मकार मणिरत्नम बोले- राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की ‘आराधना’…

फिल्मकार मणिरत्नम ने पीटीआई-भाषा से कहा, वर्षों से, भारत हिंदी में फिल्म बना रहा है और उनमें से कई फिल्म दक्षिण भारत में भी सराही गई. बता दें कि इनदिनो फिल्ममेकर अपनी फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 को लेकर चर्चा में है.

हिंदी भाषी क्षेत्रों में दक्षिण भारतीय सिनेमा की बढ़ती लोकप्रियता को एक ‘रिटर्न गिफ्ट’ करार देते हुए फिल्मकार मणिरत्नम ने कहा कि अच्छा है कि अब फिल्मों को ‘उत्तर या दक्षिण का या हिंदी फिल्म’ नहीं बताया जाता, बल्कि इन्हें भारतीय माना जाता है. मणिरत्नम ज्यादातार तमिल फिल्म का निर्देशन करते हैं, लेकिन उन्होंने तेलुगू और मलयालम सहित हिंदी में भी फिल्म बनाई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में दर्शक भाषा के आधार पर फिल्म का वर्गीकरण करना बंद कर देंगे.

मणिरत्नम ने कही ये बात

फिल्मकार मणिरत्नम ने पीटीआई-भाषा से कहा, “वर्षों से, भारत हिंदी में फिल्म बना रहा है और उनमें से कई फिल्म दक्षिण भारत में भी सराही गई. राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की ‘आराधना’ वहां एक बड़ी हिट फिल्म थी तथा ऐसी और भी कई फिल्म रही है. मुझे लगता है कि यह केवल एक रिटर्न गिफ्ट है.”

यह एक अच्छा संकेत है कि…

मणिरत्नम ने कहा, “यह एक अच्छा संकेत है कि आप भारत में किसी भी भाषा में फिल्म बना सकते हैं और यह एक भारतीय फिल्म हो जाएगी. जरूरी नहीं कि यह उत्तर, दक्षिण भारतीय फिल्म या हिंदी फिल्म हो. मुझे लगता है कि लोग अधिक विविध हो गए हैं. इससे फिल्मों में विविधता आएगी और इनका स्तर भी बेहतर होगा.’’ मणिरत्नम ने हाल में एसएस राजामौली की प्रशंसा करते हुए कहा था कि “बाहुबली” और “आरआरआर” के बगैर “पोन्नियिन सेलवन” बना पाना संभव नहीं होता.

Also Read: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan BO Collection Day 6: छठे दिन लुढ़की सलमान खान की फिल्म, सिर्फ इतना ही हुआ कलेक्शन
कब रिलीज होगी पोन्नियिन सेलवन 2?

बता दें कि पोन्नियिन सेलवन 2, 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में जयम रवि राजकुमार अरुलमोझीवर्मन की भूमिका में हैं, जबकि विक्रम, कार्थी, त्रिशा और ऐश्वर्या राय ने अहम भूमिकाएं निभाई है. हाल ही में ऐश्वर्या राय पोन्नियिन सेलवन 2 के प्री-रिलीज़ इवेंट के लिए हैदराबाद में थीं. इस इवेंट में एक्ट्रेस ने मणिरत्नम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, मैं दोहराऊंगी, हमेशा के लिए दोहराऊंगी. शुरुआत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. इरुवर के लिए, रावण के लिए, गुरु के लिए और आज पोन्नियिन सेलवन के लिए. (भाषा इनपुट के साथ)

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel