Nupur Sanon–Stebin Ben Wedding: एक्ट्रेस नुपूर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन ने 11 जनवरी 2026 को उदयपुर में अपने रिश्ते को हमेशा के लिए पक्का कर दिया. कपल ने एक प्राइवेट वेडिंग की जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. अब स्टेबिन बेन ने खुद शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है जो कि आते ही वायरल हो गई हैं.
नुपूर-स्टेबिन के स्टाइलिश आउटफिट्स
फोटोज में नुपूर सेनन व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर गाउन और वेल पहने बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वेडिंग वेन्यू पर नुपूर ने अपने पिता के साथ एंट्री ली, जो बेहद खास लम्हा था. वहीं दूल्हा स्टेबिन बेन व्हाइट ब्लेजर और पैंट के साथ मैचिंग शूज पहनकर स्टाइलिश नजर आए.
लिपलॉक करते शेयर की फोटो
कपल की रोमांटिक झलकियां फोटोज में साफ झलक रही हैं. कई तस्वीरों में दोनों लिपलॉक करते और एक-दूसरे की बाहों में खोए नजर आ रहे हैं. एक फोटो में स्टेबिन बेन अपनी दुल्हन का माथा चूमते भी दिखाई दे रहे हैं. इस अवसर की यादगार फोटोज के साथ स्टेबिन ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा, “मैं हां की थी, हां है और हां ही रहेगी, हमेशा.”
तस्वीरों में कृति सेनन भी आई नजर
शादी में नुपूर और स्टेबिन के करीबी दोस्त और परिवार के लोग भी मौजूद थे. खास बात यह रही कि कृति सेनन भी इस खुशी के मौके पर साथ दिखाई दी. कई फोटोज में ब्राइड्समेड्स के साथ कपल की मस्ती और रोमांस नजर आया.
यह भी पढ़ें: Nupur Sanon–Stebin Ben Wedding: क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से नूपुर सेनन ने रचाई शादी, तस्वीरें वायरल

