Param Sundari Box Office Records: साल 2025 बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद रोमांचक साबित हो रहा है. इसी बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘परम सुंदरी’ ने ओपनिंग वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन करते हुए एक झटके में 23 रिकॉर्ड तोड़ डाले. तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक कॉमेडी रिलीज के बाद धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. ऐसे में आइए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं.
तीन दिन में कितना कलेक्शन किया ‘परम सुंदरी’ ने?
- Day 1 (शुक्रवार) – ₹7.25 करोड़
- Day 2 (शनिवार) – ₹9.25 करोड़
- Day 3 (रविवार) – ₹10.25 करोड़
कुल 3 दिन का कलेक्शन: ₹26.75 करोड़
2025 की कई फिल्मों को पीछे छोड़ा
- सन ऑफ सरदार 2- 24.75 करोड़ रुपये
- धड़क 2-11.97 करोड़ रुपये
- महावतार नरसिम्हा- 16.56 करोड़ रुपये
- निकिता रॉय- 86 लाख रुपये
- मालिक- 15.02 करोड़ रुपये
- आंखों की गुस्ताखियां- 1.26 करोड़ रुपये
- मेट्रो इन दिनों- 18.65 करोड़ रुपये
- मां- 18.43 करोड़ रुपये
- केसरी वीर- 88 लाख रुपये
- कंपकंपी- 92 लाख रुपये
- द भूतनी- 4.72 करोड़ रुपये
- फुले-1.05 करोड़ रुपये
- ग्राउंड जीरो- 5.20 करोड़ रुपये
- द डिप्लोमैट- 13.45 करोड़ रुपये
- क्रेजी-4.25 करोड़ रुपये
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव-1.82 करोड़ रुपये
- मेरे हसबैंड की बीवी-5.28 करोड़ रुपये
- बैडएस रवि कुमार-9.72 करोड़ रुपये
- लवयापा-4.75 करोड़ रुपये
- देवा-19.43 करोड़ रुपये
- इमरजेंसी-12.26 करोड़ रुपये
- आजाद-4.75 करोड़ रुपये
- फतेह-10.71 करोड़ रुपये
फिल्म का बजट और कहानी
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘परम सुंदरी’ का निर्माण करीब ₹60 करोड़ की लागत से हुआ है. सिर्फ दो दिनों में ही फिल्म ने अपने बजट का लगभग 30% वसूल कर लिया है. फिल्म की कहानी उत्तर भारत के लड़के परम और दक्षिण भारत की लड़की सुंदरी की लव स्टोरी पर आधारित है.

