15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Oscar 2023: इस वजह से भारत में नहीं इस देश में शूट हुआ था Naatu Naatu सॉन्ग, राजामौली को ऐसे मिला था परमिशन

नाटू-नाटू गाने की धूम देश-विदेश में हो रही है. नाटू नाटू गीत एमएम कीरावनी द्वारा रचित है और इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगंग ने गाया है. इस शानदार गाने की शूटिंग भारत में नहीं बल्कि दूसरे देश में हुई है, जिसके बारे में हम आपको बताते है.

Oscar Awards 2023: आरआरआर ने आज 13 मार्च को इतिहास रचा दिया. नाटु नाटु गाने को बेस्ट बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत इस नंबर को प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया था. प्रेम ने 20 दिनों तक इस गाने की शूटिंग की थी और 43 रीटेक हुए थे. इस सॉन्ग की शूटिंग यूक्रेन में हुई है और इसके पीछे एक वजह है.

नाटु नाटु गाने की शूटिंग यहां हुई

नाटु नाटु गाने की धूम देश-विदेश में हो रही है. गाने को 2021 में यूक्रेन में कीव के प्रेसिडेंशियल पैलेस के लॉन में शूट किया गया था. विशाल विरासत संरचना का नाम मरिंस्की पैलेस रखा गया है. यह यूक्रेन के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है, जो वर्तमान में देश के युद्धकालीन नेता वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के पास है. आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने 2021 में एक इंटरव्यू में कहा था, हमने यूक्रेन में नाटू-नाटू गाने की शूटिंग की. यह यूक्रेन के राष्ट्रपति का महल है. महल के ठीक बगल में एक संसद है.

भारत में इस वजह से नहीं हुआ था शूट

एसएस राजामौली ने बताया था कि उन्हें किस वजह से शूटिंग करने के लिए परमिशन मिला था. उन्होंने कहा था, उन्होंने हमें शूटिंग की अनुमति दी क्योंकि यूक्रेनी राष्ट्रपति एक टीवी एक्टर थे. मजेदार बात यह है कि उन्होंने राष्ट्रपति बनने से पहले एक टीवी सीरीज में काम किया था. राजामौली ने कहा था कि भारत में ये शूट नहीं हो पया था क्योंकि यहां मानसून का समय था.गौरतलब है कि नाटू नाटू गीत एमएम कीरावनी द्वारा रचित है और इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगंग ने गाया है. इस गीत को तमिल में नाट्टू कुथु, हिंदी में नाचो नाचो, मलयालम में करिन्थोल और कन्नड़ में हाली नातु के रूप में डब किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें