आरआरआर के नाटु-नाटु गाने ने ऑस्कर में भारत का परचम लहरा दिया है. नाटु-नाटु गाने को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर मिलने पर सेलेब्स से लेकर कई बड़े नेता बधाई दे रहे है. ये गाना जूनियर एनटीआर और राम चरण पर फिल्माया गया है और इसे प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया था. सॉन्ग का हर स्टेप काफी कमाल का है और इसे कोरियोग्राफ करने में प्रेम ने काफी मेहनत की थी. लेकिन क्या आप जानते है प्रेम कभी सुसाइड करने वाले थे.
नाटु-नाटु के कोरियोग्राफर
आज दुनिया जिस नाटु-नाटु गाने पर नाच रही है, उसके कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित कभी आत्महत्या करने वाले थे. प्रेम रक्षित ने एक इंटरव्यू में बताया था, मैंने 1000 से अधिक गाने किए हैं लेकिन वे गाने कभी ऑस्कर में नहीं गए. इस फिल्म (आरआरआर) की वजह से वहां गया, अन्यथा, मैं वहां जाने की कल्पना नहीं कर सकता. ऐसा इसलिए है क्योंकि आरआरआर इतना अच्छा है और जिस तरह से इसे प्रस्तुत किया गया है. मैं राजामौली सर का बहुत आभारी हूं. यह उनकी दृष्टि और उनकी कड़ी मेहनत है.
रक्षित करना चाहते थे सुसाइड
प्रेम रक्षित का परिवार एक समय बहुत संपन्न हुआ करता था. उनके पिता हीरों के व्यापारी थे, लेकिन उनके पिता को अपने पारिवारिक कारोबार से अलग होना पड़ा. जिसके बाद उनके पिता फिल्मों में नृत्य निर्देशक के तौर पर काम करने लगे, जबकि प्रेम रक्षित एक दर्जी की दुकान पर काम करने लगे थे. प्रेम ने बताया था कि, परिवार की तंगहाली से परेशान होकर उन्होंने एक बार तो आत्महत्या करने तक का मन बना लिया था, क्योंकि उन्हें लगा कि अगर वह जान दे देंगे तो फेडरेशन अपने नियम के अनुसार उनके परिवार को 50 हजार रुपये देगी, जिससे उसे काफी मदद मिलेगी.
इस वजह से रक्षित ने नहीं किया सुसाइड
रक्षित बताते हैं कि वह आत्महत्या का मन बनाकर किसी से साइकिल उधार लेकर चेन्नई के मरीना बीच की तरफ चल पड़े, लेकिन वहां पहुंचकर ख्याल आया कि जिसकी साइकिल लेकर आए हैं, वह उनके परिवार से अपनी साइकिल मांगने आएगा तो क्या होगा? जिसके बाद वो साइकिल लेकर घर पहुंचे तो उनके पिता ने बताया कि उन्हें एक फिल्म में बैंकग्राउंड डांसर के तौर पर काम मिल गया है.