22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OG Movie X Review: पवन कल्याण की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, नेटिजेन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन, जानें हिट हुई या फुस्स

OG Movie X Review: पवन कल्याण की नई फिल्म, ओजी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे फैंस और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. मूवी को सोशल मीडिया पर नेटजिन्स ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. इधर साउथ के कई स्टार ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

OG Movie X Review: साउथ इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन कल्याण अपनी नई फिल्म ओजी के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए आ गए हैं. सुजीत की ओर से निर्देशित उनकी गैंगस्टर ड्रामा 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फैंस मूवी को लेकर क्रेजी हो रहे हैं और इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. आइये जानते हैं एक्स पर नेटिजन्स ने कैसा रिएक्शन दिया.

नागा वामसी ने ओजी फिल्म को लेकर क्या कहा

साउथ स्टार नानी और नागा वामसी जैसे सेलेब्स ने ओजी फिल्म की जमकर तारीफ की. मुख्य कलाकार और एक्शन सीक्वेंस की तारीफ करते हुए, नागा वामसी ने लिखा, “#OG फायर है… हर पल पागलपन से भरपूर! @PawanKalyan गारू का इंट्रो एकदम धमाकेदार है… जिसे बेहद रोमांचक अंदाज में दिखाया गया है. इंटरवल और पुलिस स्टेशन ब्लॉक वाले सीन… रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं. स्वैग, एटीट्यूड… पावरस्टार अपने पूरे ओजी अंदाज में वापस आ गया है.”

नानी ने ओजी फिल्म को लेकर क्या कहा

साउथ स्टार नानी ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा, “ओजी एक ब्लॉकबस्टर है… @पवनकल्याण सर, @सुजीतसाइन, @म्यूजिकथमन, आप तीनों को देखकर कितना मजा आया.”

एक्स पर नेटिजन्स का रिएक्शन

एक्स पर एक यूजर ने लिखा, एक ट्वीट में लिखा था, #TheyCallHimOG रिव्यू…. #OG एक जानी-पहचानी गैंगस्टर गाथा की तरह है, जो देखने में प्रभावशाली है. एक दूसरे यूजर ने लिखा,#PawanKalyan की स्क्रीन प्रेजेंस तो जादू है, इतनी दमदार पहले कभी नहीं दिखाई गई.” एक अन्य ने लिखा, “#OG संतोषजनक पहला भाग! कैरेक्टर के परिचय के साथ एक सेटअप जैसा, लेकिन शानदार इंटरवल ब्लॉक और पीके की उपस्थिति ने इसे और बेहतर बना दिया.” ओजी ओजस गंभीरा (पवन) नामक एक गैंगस्टर की कहानी है, जो दस साल लापता रहने के बाद एक और क्राइम बॉस, ओमी भाऊ (इमरान) को मारने के लिए मुंबई लौटता है. फिल्म में प्रियंका मोहन भी हैं.

यह भी पढ़ें- Dostana 2 में विक्रांत मैसी की हुई एंट्री, कार्तिक आर्यन को किया रिप्लेस, बोले- डिजाइनर कपड़े पहने हुए देखेंगे

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel