Nishaanchi First Review: अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म ‘निशानची’ के रिलीज होने में एक दिन रह गए है. मूवी कल यानी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस क्राइम ड्रामा की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी 3 से होगी. दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही है. फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है.
‘निशानची’ का पहला रिव्यू आया सामने
गैंगस्टर ड्रामा ‘निशानची’ में ऐश्वर्य ठाकरे के साथ-साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा नजर आएंगे. फिल्म का क्रिटिक कुलदीप गढ़वी ने पहला रिव्यू दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा, मैंने निशानची का प्रेस शो पीवीआर डायनेमिक्स, जुहू (शाम के शो) में देखा. सीधे शब्दों में कहूं तो निशानची एक शानदार सिनेमैटिक अनुभव है. अनुराग कश्यप ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे कहानी कहने के मास्टर हैं. जिस तरह उन्होंने इस फिल्म को प्रस्तुत किया है, वह लाजवाब है. सच कहूं तो यह फिल्म मुझे शुरू से अंत तक पूरी तरह बांधे रही. कहानी की पकड़ इतनी मजबूत है कि शुरुआत से ही दर्शकों को जोड़ लेती है. वर्ल्ड-बिल्डिंग बेहतरीन है और कलाकारों का अभिनय इसे और असरदार बनाता है. यह फिल्म आपको पूरी तरह ध्यान लगाए रखने पर मजबूर करती है.

‘निशानची’ को मिले इतने स्टार्स
कुलदीप गढ़वी ‘निशानची’ के कास्ट की तारीफ करते हुए कहा कि सभी कलाकारों ने शानदार परफॉर्मेंस दी है, जो अनुराग कश्यप की सोच के साथ पूरी तरह मेल खाती है. टेक्निकल खासियतें बताते हुए उन्होंने लिखा कि सिल्वेस्टर फोंसेका की सिनेमैटोग्राफी कमाल की है. म्यूजिक अच्छा है, लेकिन यह थोड़ा कमजोर पहलू भी लगा. आरती बजाज की एडिटिंग बेहद धारदार है. अजय राय और रंजन सिंह का प्रोडक्शन वैल्यूज बेहतरीन हैं. इसके बावजूद निशानची एक मास्टरपीस है- रॉ, दमदार और यादगार. इसके साथ उन्होंने फिल्म को 5 में से 4.5 रेटिंग दिया है.

