Maalik First Poster: बॉलीवुड के सुपरस्टार राजकुमार राव की नई फिल्म ‘मालिक’ इन दिनों सुर्खियों में है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए है. कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों के अलावा राजकुमार को गैंगस्टर के रूप में देखना सभी के लिए नया और शानदार है. इसी बीच फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है.
पहले पोस्टर के साथ गाना भी हुआ रिलीज
इस फिल्म में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर राजकुमार राव की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं. पोस्टर में दोनों एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं और उनकी केमिस्ट्री बहुत प्यारी लग रही है. मानुषी इस बार ट्रेडिशनल पिंक ड्रेस में दिखाई दी, जो उनके पिछले लुक्स से बिल्कुल अलग है. इस पोस्टर को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा था कि “जिनके बिना मालिक की धड़कन नहीं चलती, उनसे होगी आज मुलाकात. नामुमकिन गाना आज रिलीज.” आपको बता दें, यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
फिल्म के स्टारकास्ट के नाम
‘मालिक’ एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी 1988 के इलाहाबाद की है. इसमें राजकुमार राव एक गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं, जो अंडरवर्ल्ड में अपनी पहचान बनाता है. फिल्म में एक्शन, रोमांस और सामाजिक मुद्दों का तड़का है. साथ ही राजकुमार एक तरफ स्मार्ट और दूसरी तरफ रफ-टफ दाढ़ी वाले लुक में दिखाई देंगे. राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर के अलावा फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी, मेधा शंकर, हुमा कुरैशी, अनशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे, सौरभ शुक्ला, ऋषि राज भसीन, और अनिल झमझम जैसे कलाकार फिल्म का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें: Top Web Series of This Week: इस हफ्ते की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज की लिस्ट यहां है, आपने देखी या नहीं?