20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lahore 1947: ‘सनी देओल एक बेहतरीन एक्शन स्टार…’, जाट एक्टर की ‘लाहौर 1947’ को लेकर आमिर खान ने दे डाला बड़ा अपडेट

Lahore 1947 में सनी देओल और प्रीति जिंटा की दमदार वापसी होने जा रही है. आमिर खान के प्रोडक्शन में बना ये पीरियड ड्रामा एक्शन और इमोशन का अनोखा मेल है. इस बीच आमिर ने इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया है, जिसे जानने के बाद फैंस एक्साइटेड हो जायेंगे.

Lahore 1947: सनी देओल ‘जाट’ की सफलता के बाद इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘लाहौर 1947’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ प्रीति जिंटा एक बार फिर स्क्रीन शेयर कर रही हैं. यह एक पीरियड ड्रामा है, जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं राजकुमार संतोषी, और प्रोड्यूस खुद आमिर खान कर रहे हैं. इस बीच आमिर ने इस फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट दी है. आइए बताते हैं इसके बारे में सबकुछ.

आमिर खान ने किया एक्शन सीक्वेंस का खुलासा

आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बताया कि भले ही ‘लाहौर 1947′ कोई एक्शन फिल्म नहीं है, लेकिन फिल्म में एक ऐसा पावरफुल एक्शन सीक्वेंस है, जो दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर देगा. उन्होंने कहा, “इसमें सनी देओल हैं, जो एक बेहतरीन एक्शन स्टार हैं. फिल्‍म में एक जबरदस्‍त एक्‍शन सीक्वेंस है, जिसमें उन्‍होंने कमाल किया है. यह फिल्‍म मूल रूप से एक पीरियड ड्रामा है.’

फिल्म की कहानी क्या है?

फिल्म की कहानी मशहूर नाटक ‘जिस लाहौर नइ देख्या ओ जम्याइ नइ’ पर आधारित है. यह भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौर पर आधारित कहानी है, जिसमें लखनऊ से लाहौर पहुंचे एक मुस्लिम परिवार की कहानी को दर्शाया गया है. इस परिवार को एक हवेली दी जाती है, जिसमें पहले से ही एक बुजुर्ग हिंदू महिला रह रही होती है. यहीं से कहानी में भावनात्मक टकराव और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की गहराई दिखती है.

फिल्म की रिलीज डेट कब?

पहले ‘लाहौर 1947’ को 26 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाना था, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी के चलते इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. आमिर खान ने कहा कि, “अभी रिलीज डेट फिक्स नहीं है, लेकिन जैसे ही काम पूरा होगा, हम इसकी घोषणा करेंगे.”

इसमें सनी देओल, प्रीति जिंटा, शबाना आजमी, शिल्पा शेट्टी और अली फजल मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं, फिल्म के निर्देशक राजकुमार संतोष और निर्माता आमिर खान प्रोडक्शन हैं.

यह भी पढ़े: Shefali Jariwala Last Interview: “अगले जन्म में कॉकरोच बन गए तो?” सुंदरता, सर्जरी और जीवन को लेकर शेफाली की बेबाक बातें

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel