18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Krrish 4: ऋतिक की ‘कृष 4’ की रिलीज पर राकेश रोशन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगले साल के मिड तक

Krrish 4: राकेश रोशन ने ऋतिक रोशन स्टारर सुपरहीरो फिल्म 'कृष 4' की रिलीज को लेकर चुप्पी है. जानें शूटिंग और रिलीज की पूरी डिटेल्स.

Krrish 4: ऋतिक रोशन की मच अवेटेड सुपरहीरो फिल्म ‘कृष 4’ (Krrish 4) को लेकर लंबे समय से फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब आखिरकार फिल्म के निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने फिल्म की शूटिंग और रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. खास बात यह है कि इस बार फिल्म में अभिनय के साथ-साथ ऋतिक रोशन निर्देशन ऋतिक रोशन भी करेंगे. इस बीच अब राकेश रोशन ने फिल्म की रिलीज से पर्दा उठा दिया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

अगले साल के मिड तक शुरू होगी शूटिंग

अपने 76वें जन्मदिन पर दिए बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू में राकेश रोशन ने बताया कि ‘कृष 4’ की स्क्रिप्टिंग पूरी हो चुकी है और अब टीम प्री-प्रोडक्शन की तैयारियों में जुटी है. उनका कहना है कि फिल्म का पैमाना काफी बड़ा है और इसी वजह से बजट और तकनीकी तैयारियों पर ज्यादा समय लग रहा है. उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग अगले साल के मिड तक शुरू कर दी जाएगी.

2027 में रिलीज की तैयारी

जब राकेश रोशन से पूछा गया कि फिल्म कब रिलीज होगी, तो उन्होंने कहा कि ‘कृष 4’ को 2027 में रिलीज करने की योजना है. प्रोडक्शन के पैमाने को देखते हुए इसकी शूटिंग 2026 के अंत तक चलेगी.

ऋतिक रोशन करेंगे निर्देशन

फिल्म की सबसे बड़ी हाइलाइट यह है कि इस बार ऋतिक रोशन न सिर्फ हीरो का किरदार निभाएंगे बल्कि निर्देशन की कमान भी संभालेंगे. यह खबर सुनकर फैंस का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है.

फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट

जब से राकेश रोशन ने इस फिल्म की पुष्टि की है, फैंस लगातार सोशल मीडिया पर ‘कृष 4’ की चर्चा कर रहे हैं. सुपरहीरो फ्रैंचाइजी की यह चौथी फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी और विजुअली दमदार फिल्मों में से एक होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़े: Baaghi 4 Vs The Bengal Files Box Office Day 4: टाइगर श्रॉफ या मिथुन चक्रवर्ती? बॉक्स ऑफिस पर कौन हिट और कौन फुस्स, देखें कलेक्शन

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel