Baaghi 4 Vs The Bengal Files Box Office Day 4: 5 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिला. एक तरफ टाइगर श्रॉफ की हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ थी, तो दूसरी ओर विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित ‘द बंगाल फाइल्स’. रिलीज के पहले दिन से ही टाइगर की फिल्म ने सिनेमाघरों पर पकड़ मजबूत बना ली, जबकि ‘द बंगाल फाइल्स’ की शुरुआत धीमी रही. अब चौथे दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. आइए बताते हैं पूरी रिपोर्ट.
बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन किसने मारी बाजी?
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बागी 4’ ने चौथे दिन 0.08 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं ‘द बंगाल फाइल्स’ सिर्फ 0.01 करोड़ रुपये ही कमा सकी. हालांकि, यह आंकड़े शुरूआती (सुबह 9 बजे) हैं और इनमें शाम तक अच्छा-खासा बदलाव देखने को मिल सकता है.
अब तक कुल कलेक्शन:
- बागी 4: 31.33 करोड़ रुपये
- द बंगाल फाइल्स: 6.66 करोड़ रुपये
यानी साफ है कि चौथे दिन भी ‘बागी 4’ ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली है.
वीकेंड पर ‘बागी 4’ का शानदार रिकॉर्ड
वीकेंड कलेक्शन में ‘बागी 4’ ने पहले ही राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ (28 करोड़) और अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ (29.62 करोड़) को पीछे छोड़ दिया. अब यह फिल्म 2025 की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड फिल्मों में शामिल हो चुकी है. अगला टारगेट सनी देओल की ‘जाट’ (39.75 करोड़) है.
फिल्म की खास बातें
‘बागी 4’ को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है और निर्देशन ए. हर्षा ने किया है. इसमें टाइगर श्रॉफ अपने फेमस किरदार रॉनी के रूप में वापस लौटे हैं. वहीं, संजय दत्त खतरनाक विलेन के रोल में हैं, जिनका टाइगर से दमदार टकराव दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी अहम भूमिकाओं में नजर आई हैं.

