25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 53: ‘हाउसफुल 5’ से नहीं डरी ‘केसरी 2’, 53वें कर डाला कलेक्शन

Kesari Chapter 2 Box Office Day 53: अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन की फिल्म ने 53वें दिन सिर्फ 0.01 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद इसका अब तक का कुल कलेक्शन 92.41 करोड़ पहुंचा है. 150 करोड़ के बजट वाली फिल्म का थियेटर रन भी लगभग खत्म हो चूका है.

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 53: केसरी चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 53 दिन पूरे कर लिए हैं. 18 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म इतिहास के काले अध्याय जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन लीड रोल में नजर आए. करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित इस फिल्म ने पहले कुछ हफ्तों में अच्छी पकड़ बनाई थी, लेकिन अब इसके कलेक्शन का ग्राफ तेजी से गिरता जा रहा है. या ये कहें कि फिल्म अपने अंतिम चरम पर है.

अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के आने के बाद इसकी कमाई पर ज्यादा असर पड़ा है. हालांकि, इसके बावजूद फिल्म कमाई कर रही है. ऐसे में आइए बताते हैं अबतक का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

केसरी चैप्टर 2 के 53वें दिन की कमाई

ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने अपने 53वें दिन महज 0.01 करोड़ (2 लाख रुपये) की कमाई की. यानी अब फिल्म का थिएटर रन लगभग समाप्ति की ओर है. करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक कुल 92.41 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है. शुरुआती दिनों में फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन अब धीरे-धीरे इसका क्रेज खत्म होता नजर आ रहा है. और अक्षय की दूसरी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के लिए बढ़ता जा रहा है.

बता दें हाउसफुल 5 ने महज चार दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा है.

केसरी चैप्टर 2 का डे वाइज कलेक्शन

पहला हफ्ता- 46.1 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता- 28.65 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता- 8.6 करोड़ रुपये
चौथा हफ्ता- 5.65 करोड़ रुपये
29वां दिन – 0.45 करोड़ रुपये
30वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये
31वां दिन – 0.7 करोड़ रुपये
32वां दिन – 0.2 करोड़ रुपये
33वां दिन – 0.25 करोड़ रुपये
34वां दिन – 0.2 करोड़ रुपये
35वां दिन – 0.15 करोड़ रुपये
36वां दिन – 0.08 करोड़ रुपये
37वां दिन – 0.15 करोड़ रुपये
38वां दिन – 0.18 करोड़ रुपये
39वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये
40वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये
41वां दिन – 0.05 करोड़ रुपये
42वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये
43वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये
44वां दिन – 0.08 करोड़ रुपये
45वां दिन – 0.08 करोड़ रुपये
46वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये
47वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये
48वां दिन – 0.03 करोड़ रुपये
49वां दिन – 0.02 करोड़ रुपये
50वां दिन – 0.02 करोड़ रुपये
51वां दिन – 0.03 करोड़ रुपये
52वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये
53वां दिन – 0.01 करोड़ रुपये

नेट कलेक्शन- 92.49 करोड़

यह भी पढ़े: Ramayana Movie Star Cast Revealed: रणबीर कपूर-साईं पल्लवी की ‘रामायण’ की स्टारकास्ट फाइनल, जानें कौन बनेगा लक्ष्मण, हनुमान, रावण?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel