18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramayana Movie Star Cast Revealed: रणबीर कपूर-साईं पल्लवी की ‘रामायण’ की स्टारकास्ट फाइनल, जानें कौन बनेगा लक्ष्मण, हनुमान, रावण?

Ramayana Movie Star Cast Revealed: नितेश तिवारी की बिग बजट फिल्म 'रामायण' की स्टारकास्ट रिवील हो गई है. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साईं पल्लवी सीता और यश रावण के किरदार में नजर आएंगे. ऐसे में जानिए पूरी स्टारकास्ट और उनके किरदारों के नाम.

Ramayana Movie Star Cast Revealed: ‘एनिमल’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद रणबीर कपूर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ को लेकर लंबे वक्त से चर्चे में हैं. डायरेक्टर नीतेश तिवारी की यह पौराणिक फिल्म दो भागों में रिलीज की जाएगी और इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. 600 करोड़ रुपये के भव्य बजट में बन रही यह फिल्म तकनीक, वीएफएक्स और स्टारकास्ट के मामले में एक अलग स्तर सेट करने जा रही है. इस बीच अब फिल्म की पूरी तर कास्ट से पर्दा उठ चूका है. ऐसे में आइए बताते हैं कि इस फिल्म में कौन क्या बन रहा है.

‘रामायण’ की स्टारकास्ट और उनके किरदार

कलाकारकिरदार
रणबीर कपूरभगवान राम
साईं पल्लवीमाता सीता
यश (KGF फेम)रावण
सनी देओलभगवान हनुमान
रवि दुबेलक्ष्मण
लारा दत्ताकैकेयी
रकुल प्रीत सिंहशूर्पणखा
काजल अग्रवालमंदोदरी
अमिताभ बच्चनजटायु
मोहित रैनाभगवान शिव
विक्रांत मैसीमेघनाद
राम्या कृष्णनमाता कौशल्या
अरुण गोविलविशेष भूमिका (संभावित)
बॉबी देओल (अनकन्फर्म्ड)कुंभकरण

क्या खास होगा इस फिल्म में?

इस पौराणिक फिल्म में इंटरनेशनल लेवल का वीएफएक्स देखने को मिलने वाला है. मेकर्स ने इस फिल्म को तकनीकी तौर पर मार्वल जैसी फिल्मों के मुकाबले खड़ा करने का दावा किया है. वहीं, इसे बड़े पैमाने पर सेट किया गया है, जहां हर किरदार को डीटेलिंग के साथ पेश किया जाएगा. जबकि, रामायण की कहानी को आज के सिनेमाई दृष्टिकोण से दिखाया जाएगा, जिससे युवा पीढ़ी भी जुड़ सके.

फैंस की उम्मीदें

रणबीर कपूर को भगवान राम के किरदार में देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं. वहीं, यश का रावण अवतार और सनी देओल का हनुमान रूप भी दर्शकों के बीच बड़ा क्रेज पैदा कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास रचेगी.

यह भी पढ़े: Housefull 5 Box Office: अक्षय की ‘हाउसफुल 5’ 4 दिन में फ्लॉप? कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ का भी निकला दम

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel