23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Housefull 5 Box Office: अक्षय की ‘हाउसफुल 5’ 4 दिन में फ्लॉप? कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ का भी निकला दम

Housefull 5 Box Office: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' और कमल हासन की 'ठग लाइफ' के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर है. दोनों ही फिल्मों के चौथे दिन के फाइनल आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जो उम्मीद के मुताबिक काफी कम हैं. ऐसे में आइए बताते हैं बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

Housefull 5 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते दो बड़ी फिल्में आमने-सामने हैं—अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ और कमल हासन की ‘ठग लाइफ’. जहां एक तरफ ‘हाउसफुल 5’ दर्शकों को हंसी का फुल डोज दे रही है, वहीं ‘ठग लाइफ’ एक गंभीर और एक्शन पैक्ड ड्रामा है. दोनों फिल्मों ने पहले कुछ दिनों में अच्छी शुरुआत की, लेकिन अब इनकी कमाई के आंकड़े साफ तौर पर एक बड़ा अंतर दिखा रहे हैं. इसके साथ दोनों की चौथे दिन की कमाई में भारी गिरावट भी दर्ज की गई है. ऐसे में आइए बताते हैं बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

‘हाउसफुल 5’ की रफ्तार सुस्त

अक्षय कुमार की कॉमेडी मर्डर मिस्टर ‘हाउसफुल 5’ ने अपने ओपनिंग डे पर धमाकेदार 24 करोड़ की कमाई के साथ शुरुआत की. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म में 31 करोड़ रूपए कमाए. वहीं, तीसरे दिन 32.5 करोड़ और चौथे दिन (सोमवार) को sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 12.37 करोड़ कमाए. डे 4 के आंकड़े बाकी दिन के मुकाबले काफी कम हैं और निराशाजनक भी क्योंकि अगर आगे भी फिल्म की रफ्तार इसी तरह धीमी रही तो यह दमदार कलेक्शन नहीं कर पाएगी और फ्लॉप साबित हो सकती है.

बता दें कि अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 101.26 करोड़ तक पहुंच गया है, जो इसे इस साल की टॉप ओपनिंग फिल्म्स में से एक बनाता है. अक्षय कुमार की स्टार पावर, ह्यूमर और मल्टीस्टार कास्ट दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही है.

‘ठग लाइफ’ ने चली कछुए की चाल

कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ ने भी पहले दिन 15.5 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन इसके बाद कलेक्शन में लगातार गिरावट आई. फिल्म ने दूसरे दिन और तीसरे दिन 7.15 करोड़ और 7.75 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, चौथे दिन फिल्म ने 6.5 करोड़ कमाए और पांचवे दिन sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 3.11 करोड़ का कारोबार किया. इसके बाद फिल्म का अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 40.01 करोड़ हो रहा है, जो उम्मीदों से काफी कम है.

यह भी पढ़े: Thug Life Box Office Collection Day 5: हाउसफुल 5 के सामने फ्लॉप हुई कमल हासन की फिल्म, 5 दिनों की महज इतनी कमाई

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel