Kantara Chapter 1 Worldwide Records: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने सिनेमाघरों में अपना पहला हफ्ता शानदार तरीके से खत्म किया. यह पीरियड एक्शन ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसने कई सुपरहिट फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को एक झटके में तोड़ दिया. अब कांतारा चैप्टर 1 ने शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्मों को पछाड़ दिया है.
कांतारा चैप्टर 1 ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़, तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक कांतारा चैप्टर 1 ने दुनियाभर में 475.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं भारत में इसका 8 दिनों में कलेक्शन 337.40 करोड़ है. इसी के साथ मूवी ने सलमान खान की टाइगर 3 के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ा, जिसने 464 करोड़ कमाए थे. वहीं शाहरुख खान की डंकी का कलेक्शन भी कांतारा चैप्टर 1 के आगे नहीं टिक पाया. राजकुमार हिरानी की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 454 करोड़ कमाए थे.
कांतारा चैप्टर 1 कलेक्शन
- Kantara Chapter 1 Worldwide Collection: 475.25 करोड़
- Kantara Chapter 1 India Net Collection: 337.40 करोड़
- Kantara Chapter 1 Overseas Collection: 72.00 करोड़
- Kantara Chapter 1 India Gross Collection: 403.25 करोड़
कांतारा चैप्टर 1 हर जगह मचा रही धूम
कांतारा चैप्टर 1 को सभी भाषाओं में सफलता मिली है. इसके मूल कन्नड़ वर्जन और हिंदी डब, दोनों ने भारत में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. तेलुगु संस्करण ने भी अब तक 60 करोड़ के लगभग कमाए, जबकि मलयालम और तमिल डब, दोनों ने 20-20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. 2022 की सुपरहिट फिल्म “कातांरा” का प्रीक्वल, यह फिल्म पहली फिल्म की घटनाओं से एक हजार साल पहले की घटनाओं पर आधारित है.
यहभी पढ़ें- Kriti Sanon: कृति सेनन बनीं मां की मेहंदी आर्टिस्ट, करवाचौथ पर दिखाया अपना स्पेशल टैलेंट

