Kriti Sanon: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कृति सेनन ने इस करवा चौथ पर अपने परिवार के साथ त्योहार की रौनक बढ़ाई. आमतौर पर ग्लैमर और फिल्मी दुनिया में दिखने वाली कृति इस बार पारिवारिक अंदाज में नजर आईं. उन्होंने अपनी मां गीता सेनन के लिए खुद अपने हाथों से मेहंदी लगाई और यह खास पल सोशल मीडिया पर साझा किया.
इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की तस्वीरें

कृति सेनन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपनी मां के हाथों पर मेहंदी लगाती दिख रही हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा – इसके साथ ही उन्होंने एक लाल दिल वाला इमोजी भी जोड़ा, जो मां-बेटी के बीच के प्यार को दर्शाता है.
फैंस को भाया कृति का यह अंदाज

कृति सेनन का यह घरेलू और सादा रूप सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आया. फैंस ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि कृति सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी एक आदर्श बेटी हैं. उनकी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और लोगों को प्रेरित कर रही है कि त्योहार सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, रिश्तों को निभाने और करीब लाने का मौका होते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो…
फिल्मों की बात करें तो कृति सेनन जल्द ही कई नए प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग पूरी की है, जिसकी रिलीज़ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

