Kantara Chapter 1 Worldwide Collection: ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1, जब 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो नेटिजन्स ने इसे जबरदस्त रिस्पांस दिया. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही इतिहास रचते हुए 61 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. दूसरे हफ्ते में आने के बाद भी कन्नड़ फिल्म की कमाई में गिरावट नहीं आई और थियेटर्स में धड़ाधड़ टिकट बिक रहे हैं. मूवी ने भारत में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है. वहीं वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आकड़ा पार हो गया है.
वर्ल्डवाइड कांतारा चैप्टर 1, 600 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
कांतारा चैप्टर 1 ने 11 दिनों में भारत में 438.40 करोड़ की कमाई की. वहीं वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 614.30 करोड़ हो गया है. इसी के साथ मूवी ने रजनीकांत की जेलर (605 करोड़) और विजय की लियो (606 करोड़) जैसी हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म अब 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है और छावा (808 करोड़) के करीब पहुंच रही है. यह फिल्म पूरी तरह से पैन इंडिया पर सफल रही है, जिसने कन्नड़ और हिंदी दोनों वर्जन में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.
किस फिल्म का प्रीक्वल है कांतारा चैप्टर 1?
ऋषभ शेट्टी की ओर से लिखित और निर्देशित, कांतार चैप्टर 1, 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा का प्रीक्वल है. जिसने दुनिया भर में 400 करोड़ की कमाई की थी.
कांतारा चैप्टर 1 में कौन से स्टार्स हैं मौजूद?
कांतारा चैप्टर 1 में ऋषभ शेट्टी के अलावा रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
कांतारा चैप्टर 1 को बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म से मिल रही है टक्कर?
कांतारा चैप्टर 1 को बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से कड़ी टक्कर मिल रही है.
कांतारा चैप्टर 1 ने भारत और वर्ल्डवाइड में कितनी कमाई कर ली?
कांतारा चैप्टर 1 ने भारत में 438.40 करोड़ की कमाई कर डाली है. वहीं वर्ल्डवाइड मूवी ने 614.30 करोड़ कमाए.
कांतारा चैप्टर 1 कब सिनेमाघरों में हुई थी रिलीज?
कांतारा चैप्टर 1, 2 अक्टूहर को गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर रिलीज हुई थी.

