Kantara Chapter 1: फिल्म निर्माता और अभिनेता ऋषभ शेट्टी इन-दिनों अपनी फिल्म “कांतारा चैप्टर 1” की सफलता का आनंद ले रहे हैं. मूवी ने भारत में अभी तक 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है. वहीं वर्ल्डवाइड यह 600 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. अब कन्नड़ एक्टर ने एक शॉकिंग खुलासा किया है, जिसे सुनकर फैंस हैरान रह गए. साथ ही कुछ तसवीरें भी शेयर की.
ऋषभ शेट्टी ने कांतारा चैप्टर 1 के सेट से बीटीएस फोटो की शेयर
ऋषभ शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर कांतारा चैप्टर 1 के सेट से कुछ बीटीएस फोटोज शेयर की. इसमें उनका पैर सूजा हुआ दिखाई दे रहा है. इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा, “यह क्लाइमेक्स की शूटिंग के दौरान की बात है, एक सूजा हुआ पैर, एक थका हुआ शरीर… लेकिन आज क्लाइमेक्स कुछ ऐसा बन गया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और यह अच्छी जा रही है. यह केवल उस एनर्जी के आशीर्वाद से संभव हुआ है. हमारा सपोर्ट करने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद.”
ऋषभ शेट्टी की फोटोज देख क्या बोले फैंस
ऋषभ शेट्टी की फोटोज पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “सर आपकी मेहनत देखकर अच्छा लगा… इतना स्ट्रगल किया, इसलिए फिल्म जबरदस्त लगी.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “आपकी शिद्दत बड़े पर्दे पर झलकी सर.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कातांरा चैप्टर 1 लाजवाब थी… क्या सीन थे और बीटीएस फोटो देखकर लगा कि ये क्यों ब्लॉकबस्टर हुई है.” एक्टर ने एक और फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिसमें वह अपनी वाइफ प्रगति शेट्टी और बच्चों के साथ नदी के किनारे आराम करते दिखाई दिए. एक्टर के बैकग्राउंड में कई कुर्सियां लगी हुई है और सभी शांत नेचर का मचा ले रहे हैं.
कंतारा: चैप्टर 1 के बारे में
ऋषभ शेट्टी की ओर से लिखित और निर्देशित कांतारा: चैप्टर 1 का निर्माण विजय किरागंदूर ने प्रतिष्ठित होम्बले फिल्म्स बैनर तले किया है. फिल्म दुनिया भर में 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज हुई थी. इसी दिन वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा स्टारर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी भी आई थी.

