Kantara Chapter 1 Box Office Records: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’, 2 अक्टूबर को थिएटर्स में आई और अब रिलीज के 12 दिन में ही ब्लॉकबस्टर सेंसेशन बन चुकी है. दर्शकों और क्रिटिक्स को फिल्म की कहानी, लोककथाओं का जादू और शानदार विजुअल इफेक्ट्स खूब पसंद आ रहे हैं. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर इस पौराणिक एक्शन-ड्रामा ने सैयारा और कुली समेत 2025 की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ा और साल की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई.
अब इसके अचीवमेंट में दो और रिकार्ड्स शामिल हो गए हैं. दरअसल, फिल्म ने सलमान खान और प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के भारतीय लाइफटाइम कलेक्शन को चकनाचूर कर दिया है. आइए पूरी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर कांतारा चैप्टर 1 का दबदबा और रिकॉर्ड
फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन भारत में शाम 5 बजे तक 442.84 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर ली है. इस कमाई के साथ ही ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने प्रभास की ‘बाहुबली’ (421 करोड़) और सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ (320.34 करोड़) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
इस सफलता के साथ ही ऋषभ शेट्टी की फिल्म अब भारत की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. हालांकि, यह अब भी छावा, एनिमल, पठान और जवान जैसी बड़ी फिल्मों से पीछे हैं, लेकिन अगर वर्ड ऑफ माउथ आगे भी शानदार रहता है तो यह जरूर एक जबरदस्त उपलब्धि हासिल कर सकती है.
फिल्म की खासियत
‘कांतारा: चैप्टर 1’ एक पौराणिक पीरियड ड्रामा है, जिसे होम्बले फिल्म्स ने बनाया है. यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई है, जिनमें कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी शामिल हैं. यह फिल्म 2022 की सुपरहिट ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जो कदंब वंश की कहानी पर आधारित है.
कांतारा चैप्टर 1 ने वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की?
कांतारा चैप्टर 1 ने वर्ल्डवाइड 614.3 करोड़ की कमाई की है.
कांतारा चैप्टर 1 के डायरेक्टर कौन है?
ऋषभ शेट्टी ने कांतारा चैप्टर 1 का निर्देशन और अभिनय दोनों किया है. साथ ही वह फिल्म के राइटर भी हैं.
कांतारा चैप्टर 1 किसका प्रीक्वल है?
कांतारा चैप्टर 1 ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है.

