22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kantara Chapter 1: बॉलीवुड के इस एक्टर के प्यार और सपोर्ट पर ऋषभ शेट्टी ने जताया आभार, कहा- अन्ना की मौजूदगी से शाम हो गई खास

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' के सामने साल 2025 की रिलीज हुई अधिकतर फिल्में फुस्स हो गई. मूवी जमकर कलेक्शन कर रही है और इसने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर ली. अब ऋषभ ने बॉलीवुड के इस एक्टर को थैंक्यू कहा है.

Kantara Chapter 1: एक्टर और फिल्म निर्माता ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की दहाड़ से बॉक्स ऑफिस गूंज उठा है. फिल्म ने पूरे देश में तहलका मचा दिया और ये घेरलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये कमाने की ओर पहुंच गई है. फिल्म में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम भी हैं. फिल्म को दर्शकों और सेलेब्स का प्यार मिल रहा है. इसमें संदीप रेड्डी वांगा, राम गोपाल वर्मा, अनुपम खेर, क्रिकेटर केएल राहुल और एक्टर सुनील शेट्टी शामिल हैं. सुनील ने हाल ही में फिल्म का रिव्यू करते हुए इसकी तारीफ की थी. अब उनकी तारीफ करने पर ऋषभ ने रिएक्ट किया है.

ऋषभ शेट्टी के साथ नजर आए सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी हाल ही में कांतारा चैप्टर 1 के स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए, जो मुंबई में था. ऋषभ शेट्टी ने एक्टर संग दो फोटोज शेयर कर उनका शुक्रिया अदा किया. ऋषभ ने कैप्शन में लिखा, एक खास शाम,सुनील शेट्टी अन्ना की मौजूदगी से और भी खास हो गई. कांतारा चैप्टर 1 के लिए आपके प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं. तसवीर में उनके साथ प्रगति शेट्टी, डिनो मोरिया और गुलशन देवैया भी नजर आ रहे हैं. तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

सुनील शेट्टी ने कांतारा चैप्टर 1 का रिव्यू करते हुए क्या कहा?

सुनील शेट्टी ने एक्स पर कांतारा चैप्टर 1 का रिव्यू करते हुए लिखा था, कल रात कांतारा ने मुझे न सिर्फ झकझोर दिया-बल्कि वो सीधे मेरी रगों में उतर गई. रोंगटे खड़े हो गए, आंसू आ गए, गर्व हुआ, शांति महसूस हुई- सब एक साथ. मुझे लगता है असली सिनेमा यही करता है- यह आपको अपनी जड़ों का एहसास कराता है. भारतीय सिनेमा की असली पहचान यही है- जब यह हमारी मिट्टी, हमारे लोगों, हमारे देवताओं की बात करता है… तो यह दिव्य हो जाता है. जब तक हम इन कहानियों के प्रति सच्चे रहेंगे, तब तक बुरा सिनेमा कभी नहीं हो सकता.

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1: ब्लॉकबस्टर हिट ‘कांतारा चैप्टर 1’ के जश्न में डूबे फैंस, ऋषभ शेट्टी पर फूल बरसाकर किया सम्मान

कांतारा चैप्टर 1 के निर्देशक कौन है?

कांतारा चैप्टर 1 के निर्देशक ऋषभ शेट्टी है.

किस-किस भाषा में कांतारा चैप्टर 1 रिलीज हुई?

कांतारा चैप्टर 1 कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल भाषा में रिलीज हुई है.

कांतारा चैप्टर 1 किस दिन रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज हुई?

कांतारा चैप्टर 1, 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

कांतारा चैप्टर 1 का कितना कलेक्शन है?

sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, कांतारा चैप्टर 1 ने अभी तक भारत में 399.29 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. कमाई अभी जारी है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel