10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kantara Chapter 1: ब्लॉकबस्टर हिट ‘कांतारा चैप्टर 1’ के जश्न में डूबे फैंस, ऋषभ शेट्टी पर फूल बरसाकर किया सम्मान

Kantara Chapter 1: 'कांतारा चैप्टर 1' की सफलता को ऋषभ शेट्टी एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर मुंबई के गेटी गैलेक्सी पहुंचे. इस दौरान फैंस ने उनपर फूल बरसाए. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस उनका भव्य स्वागत करते दिख रहे हैं.

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ सिनेमाघरों में अपना जादू बिखेर रही है. टिकट खिड़की पर दर्शकों की भीड़ नजर आ रही है. लोककथाओं पर आधारित फिल्म की कहानी ने दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया. फिल्म की अपार सफलता का जश्न एक्टर मना रहे हैं. चारों तरफ सिर्फ इस फिल्म की बात हो रही है. हाल ही में ऋषभ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पहुंचे थे, जहां उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया. अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनपर फैंस फूल बरसाते दिख रहे हैं.

फैंस ने ऋषभ शेट्टी पर बरसाए फूल

मुंबई के बांद्रा स्थित गेटी गैलेक्सी पहुंचे, जहां ‘कांतारा चैप्टर 1 की स्क्रीनिंग के दौरान प्रशंसकों से उन्होंने मुलाकात की. फैंस ने उनका शानदार स्वागत किया. फैंस ने उनपर खूब सारे फूल बरसाए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक्टर फैंस से घिरे दिख रहे हैं. एक्टर अपने चाहने वालों को देखकर काफी खुश है और उनके चेहरे पर स्माइल है. उन्होंने हाथ हिलाकर अपने चाहने वालों का अभिवादन भी किया.

View this post on Instagram

A post shared by Prabhat Khabar (@prabhat.khabar)

‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी

फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी दर्शकों को तीसरी-चौथी शताब्दी में वापस ले जाता है. स्टोरी उसी जगह से शुरू होती है, जहां पर खत्म हुई थी. फिल्म की कहानी मधुवन नामक दिव्य वन के पास स्थित बंगरा शहर की है. फिल्म की कहानी बरमे के आस-पास घूमती है जो कांतारा नाम के जंगल में रहता है. उस गांव के लोग उस बाहरी दुनिया से कोई तालमेल नहीं रखते. बरमे बाहर निकलता है और वहां पहुंचता है जहां का राजा कुलशेखर होता है. कुलशेखर, कांतारा जंगल में आता है और उसके बाद कहानी में नया टर्न आता है.

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 Box Office Records: कांतारा चैप्टर 1 ने बनाया नया रिकॉर्ड, तोड़ा रजनीकांत- आमिर की फिल्मों का रिकॉर्ड, अब इस ब्लॉकबस्टर पर नजर

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel