Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ सिनेमाघरों में अपना जादू बिखेर रही है. टिकट खिड़की पर दर्शकों की भीड़ नजर आ रही है. लोककथाओं पर आधारित फिल्म की कहानी ने दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया. फिल्म की अपार सफलता का जश्न एक्टर मना रहे हैं. चारों तरफ सिर्फ इस फिल्म की बात हो रही है. हाल ही में ऋषभ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पहुंचे थे, जहां उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया. अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनपर फैंस फूल बरसाते दिख रहे हैं.
फैंस ने ऋषभ शेट्टी पर बरसाए फूल
मुंबई के बांद्रा स्थित गेटी गैलेक्सी पहुंचे, जहां ‘कांतारा चैप्टर 1 की स्क्रीनिंग के दौरान प्रशंसकों से उन्होंने मुलाकात की. फैंस ने उनका शानदार स्वागत किया. फैंस ने उनपर खूब सारे फूल बरसाए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक्टर फैंस से घिरे दिख रहे हैं. एक्टर अपने चाहने वालों को देखकर काफी खुश है और उनके चेहरे पर स्माइल है. उन्होंने हाथ हिलाकर अपने चाहने वालों का अभिवादन भी किया.
‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी दर्शकों को तीसरी-चौथी शताब्दी में वापस ले जाता है. स्टोरी उसी जगह से शुरू होती है, जहां पर खत्म हुई थी. फिल्म की कहानी मधुवन नामक दिव्य वन के पास स्थित बंगरा शहर की है. फिल्म की कहानी बरमे के आस-पास घूमती है जो कांतारा नाम के जंगल में रहता है. उस गांव के लोग उस बाहरी दुनिया से कोई तालमेल नहीं रखते. बरमे बाहर निकलता है और वहां पहुंचता है जहां का राजा कुलशेखर होता है. कुलशेखर, कांतारा जंगल में आता है और उसके बाद कहानी में नया टर्न आता है.

