Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की नयी फिल्म कांतारा चैप्टर 1 दशहरे के मौके पर रिलीज हुई. जब फिल्म का ट्रेलर आया था तब ही मूवी देखने के लिए दर्शक उत्साहित हो गए थे. इसका ट्रेलर ही काफी जबरदस्त था. 2 अक्टूबर को फिल्म रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्म ने इंडिया में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. लोककथाओं पर आधारित फिल्म की कहानी है, जिसने दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया. फिल्म में विलेन का किरदार गुलशन देवैया ने अपने किरदार को लेकर बात की.
कांतारा चैप्टर 1 में विलेन का किरदार निभाने पर गुलशन देवैया ने किया रिएक्ट
मनीकंट्रोल के साथ एक इंटरव्यू में गुलशन देवैया ने कांतारा चैप्टर 1 में अपने किरदार को लेकर बताया, “वह कमजोर कैरेक्टर का व्यक्ति है. वह ज्यादा मजबूत दिखता है, वह सोचता है कि वह ज्यादा मजबूत है, वह हकदार है. वह इस भूमिका के लायक नहीं है. वह किसी काम का नहीं है. वह बस हकदार है और वह ऐसे ही ऐशो-आराम में पला-बढ़ा है और वह कुछ भी कर सकता है.” आगे एक्टर ने कहा, “मेरा किरदार इतिहास में मौजूद नहीं है. यह एक ऐतिहासिक काल पर आधारित है, लेकिन सभी किरदार काल्पनिक हैं. ऐसे किरदारों में जब आप किसी गुस्सैल, जलनखोर और निकम्मे इंसान को ताकत दे देते हैं, तो वो सब कुछ बर्बाद कर देता है. यही मेरा किरदार भी करता है. यही एक ऐसी चीज थी जिसने मुझे सचमुच आकर्षित किया क्योंकि यह बात हर जगह लागू होती है.”
कांतारा चैप्टर 1 की कुल कमाई
- Day 1- 61.85 करोड़ रुपये
- Day 2- 45.40 करोड़ रुपये
- Day 3- 55.00 करोड़ रुपये
- Day 4- 61.50 करोड़ रुपये
- Day 5- 31.25 करोड़ रुपये
- Day 6- 16.67 करोड़ रुपये
- Day 7- 25.25 करोड़ रुपये
- Day 8- 20.50 करोड़ रुपये
- Day 9- 22.00 करोड़ रुपये
- Day 10- 39 करोड़ रुपये
- Day 11- 39 करोड़ रुपये
- Day 12- 13.50 करोड़ रुपये
Total- 451.90 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें– Kantara Chapter 1 के ऋषभ शेट्टी फिर बनाएंगे इतिहास, आने वाली हैं 3 जबरदस्त फिल्में, देखिए लिस्ट

