Kantara Chapter 1 Box Office Records: ऋषभ शेट्टी की पौराणिक एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर इतिहास रच रही है. 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती और दशहरे के शुभ मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन से ही दर्शकों का दिल जीत लिया था. रिलीज के सातवें दिन तक इसका क्रेज कम नहीं हुआ है, बल्कि फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए अपनी ही फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्म ‘कांतारा’ (2022) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आइए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और इस नए रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से बताते हैं.
कांतारा: चैप्टर 1 ने 7 दिन में वर्ल्डवाइड कमाई कितनी की?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने घरेलू बाजार में अब तक ₹316.25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई ₹446 करोड़ तक पहुंच चुकी है.
इस तरह, ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने 2022 में रिलीज हुई ओजी फिल्म ‘कांतारा’ के ₹407.82 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. यही नहीं, इसने 2024 में आई जूनियर एनटीआर की सुपरहिट फिल्म के ₹428 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन को भी मात दे दी है.
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
‘कांतारा: चैप्टर 1’ कर्नाटक की रहस्यमयी परंपरा भूत कोला की उत्पत्ति की कहानी पर आधारित है. यह 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसे ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी, जयराम, और गुलशन देवैया जैसे कलाकारों ने दमदार भूमिकाएं निभाई हैं.
दर्शकों और स्टार्स की प्रतिक्रिया
फिल्म को अपनी दमदार कहानी, शक्तिशाली विजुअल्स और लोककथाओं से जुड़े प्रामाणिक चित्रण के लिए सराहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस के अलावा साउथ से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स का कहना है कि यह फिल्म सिर्फ एक सिनेमैटिक अनुभव नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा जैसी है.
ऋषभ शेट्टी के निर्देशन और अभिनय दोनों की खूब तारीफ की जा रही है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इसका सबूत है कि ‘कांतारा’ ब्रह्मांड का जादू एक बार फिर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
यह भी पढ़े: Friday OTT Release: वीकेंड का मजा अब होगा दोगुना, इस शुक्रवार धमाल मचाने आ रही हैं ये नई फिल्में और सीरीज

