Friday OTT Release: ओटीटी लवर्स के लिए फ्राइडे का दिन बहुत खास होता है क्योंकि हर शुक्रवार Netflix और Jio Hotstar जैसे प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्मों और सीरीज की बहार आती है. वैसे ही इस शुक्रवार 10 अक्टूबर 2025 को भी कई दमदार टाइटल्स रिलीज हो रहे हैं, जिसमें थ्रिलर से लेकर रोमांस और फैंटेसी तक, हर जॉनर के लिए कुछ न कुछ खास है. ऐसे में आइए बताते हैं इस फ्राइडे क्या-क्या नया देखने को मिलेगा.
कुरुक्षेत्र (Netflix)
नेटफ्लिक्स पर 10 अक्टूबर, शुक्रवार को आ रही एनिमेटेड सीरीज ‘कुरुक्षेत्र: द ग्रेट वॉर ऑफ महाभारत’ महाभारत के 18 दिन चले युद्ध की कहानी को एक नए नजरिए से दिखाती है. इस सीरीज में पांडवों और कौरवों के बीच संघर्ष के साथ-साथ नैतिक द्वंद और व्यक्तिगत भावनाओं को भी दिखाया गया है.
सर्च: द नैना मर्डर केस (Jio Hotstar)
कोंकणा सेन शर्मा स्टारर यह क्राइम थ्रिलर एक वेटरेन पुलिस अधिकारी एसीपी संयुक्ता दास की कहानी है, जो एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस की जांच में उलझ जाती है. कहानी तब दिलचस्प बनती है जब एक राजनेता की कार में लड़की की लाश मिलती है. यह फिल्म डेनिश क्राइम ड्रामा ‘The Killing’ से प्रेरित है.
मिराई (Jio Hotstar)
तेजा सज्जा की तेलुगु एक्शन थ्रिलर ‘मिराई’ एक अनाथ लड़के वेधा की कहानी है, जिसे नौ पवित्र ग्रंथों को एक डार्क लॉर्ड से बचाना होता है. इसे पाने के लिए खलनायक किसी भी हद तक जा सकता है.
द वुमन इन केबिन 10 (Netflix)
रूथ वेयर के मशहूर नॉवेल पर आधारित यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर एक ट्रैवल जर्नलिस्ट, लॉरा ब्लैकलॉक की कहानी है.

