Kantara Chapter 1 Box Office Records: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त दहाड़ लगाई. फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही. कन्नड़ पीरियड एक्शन महाकाव्य की तारीफ दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्स भी कर रहे हैं. मूवी में ऋषभ के अलावा रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम ने लीड रोल निभाया हैं. फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई कांतारा का प्रीक्वल है. फिल्म का जादू दुनियाभर में भी चल रहा है. फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए है, लेकिन फिर भी ये इस साल की 3 ब्लॉकबस्टर मूवी के रिकॉर्ड तोड़ने से पीछे रह गई.
कांतारा ने देश-दुनियाभर में कितनी कमाई कर ली?
कांतारा चैप्टर 1 को मेकर्स ने सिनेमाघरों में पांच भाषाओं कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज किया. सबसे ज्यादा कलेक्शन कन्नड़ वर्जन कर रही है और उसके बाद हिंदी वर्जन कमाई कर रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने भारत में सभी भाषाओं में अभी तक 334.94 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसके अलावा दुनियाभर में इसने 446 करोड़ रुपये बटोर लिए. जिस तेजी से ये बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है, ये जल्द ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी.
इन 3 फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई कांतारा चैप्टर 1
बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली कांतारा चैप्टर 1 ने कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया. हालांकि इस साल रिलीज हुई अहान पांडे-अनीत पांडे की फिल्म सैयारा, विक्की कौशल- रश्मिका मंदाना की छावा, रजनीकांत, नागार्जुन और श्रुति हासन की कुली का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड अभी तक नहीं तोड़ा है. सैयारा ने वर्ल्डवाइड 570.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, छावा ने 807.91 करोड़ और कुली ने 518 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1: राम गोपाल वर्मा की तारीफ पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं एक बच्चा हूं फिल्म इंडस्ट्री में

