Kantara Chapter 1 Box Office Record: ऋषभ शेट्टी की ओर से लिखित और निर्देशित फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. फिल्म में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम अहम किरदार में हैं. फिल्म की दमदार कहानी ने दर्शकों के होश उड़ा दिए. फिल्म को रिलीज हुए 26 दिन हो गए है, लेकिन अभी भी ये कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर रही है. मूवी ने अब एक नया रिकॉर्ड बना लिया है.
26वें दिन कांतारा चैप्टर 1 किस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा?
होम्बले फिल्म्स की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 साल 2022 में रिलीज हुई कांतारा का प्रीक्वल है. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 25 दिन में 589.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 26 दिन में 206.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. कांतारा चैप्टर 1 के हिंदी वर्जन ने अक्षय कुमार की ‘गुड न्यूज़’ (205.09 करोड़ रुपये) और अजय देवगन की ‘गोलमाल अगेन’ (205.69) के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है. इसके साथ ही ऋषभ शेट्टी की फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों के लिस्ट में 41वें नंबर पर आ गई.
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी कांतारा चैप्टर 1?
कांतारा चैप्टर 1 अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. जी हां, मेकर्स ने इसे लेकर अनाउंसमेंट कर दी है. फिल्म 31 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. फिल्म का हिंदी वर्जन अभी रिलीज नहीं हो रहा. ये कब रिलीज होगा इसे लेकर मेकर्स ने कुछ बताया नहीं है. तो हिंदी दर्शकों को इसे ओटीटी पर देखने के लिए इंतजार करना होगा.

