Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 6: ऋषभ शेट्टी की पौराणिक एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’, 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर रिलीज हुई थी और तब से यह लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. फिल्म को शुरुआत से ही दर्शकों और क्रिटिक्स से शानदार प्रतिक्रिया मिली है, जिसके चलते इसका कलेक्शन हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. इस बीच आइए फिल्म के छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानते हैं.
छठे दिन भी ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की रफ्तार बरकरार

Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने 6वें दिन शाम 6 बजे तक भारत में ₹16.67 करोड़ की कमाई कर ली है. जिसके बाद अब शुरुआती छह दिनों का कुल नेट कलेक्शन ₹273.17 करोड़ तक पहुंच गया है.
अब तक का डे-वाइज कलेक्शन इस प्रकार है —
- Day 1 – ₹61.85 करोड़
- Day 2 – ₹45.40 करोड़
- Day 3 – ₹55 करोड़
- Day 4 – ₹61.50 करोड़
- Day 5 – ₹31.25 करोड़
- Day 6 – ₹16.67 करोड़ (Early Estimates)
फाइनल आंकड़ों में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है, क्योंकि शाम के बाद के शो अभी बाकी हैं. इस तरह बाकी दिन के मुकाबले फिल्म की रफ्तार धीमी जरूर है, लेकिन बावजूद इसके यह डबल डिजिट में कमा रही है.
2025 की बड़ी फिल्मों को पछाड़ा
‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने सिर्फ छह दिनों में ही रेड 2 (₹173.44 करोड़), हाउसफुल 5 (₹183.38 करोड़), दे कॉल हिम ओजी (₹184.07 करोड़) और वॉर 2 (₹236.55 करोड़) जैसी हाई-ग्रोसिंग फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. अब इसका अगला टारगेट है रजनीकांत की ‘कुली’ (₹285.01 करोड़), जिसे पार करते ही यह इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.
वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से क्लैश
रिलीज के दिन ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का सामना वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फैमिली ड्रामा ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से हुआ, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह मुकाबला एकतरफा साबित हुआ. जहां ऋषभ शेट्टी की फिल्म अबतक 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है, तो वहीं वरुण की फिल्म का 50 करोड़ भी कमाना मुश्किल है. अबतक इसने महज 34.77 करोड़ का ही बिजनेस किया है.

