Haiwaan: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ कहे जाने वाले अक्षय कुमार इस बार पर्दे पर एक बिल्कुल नए और अलग किरदार में नजर आने वाले हैं. अभिनेता जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘हैवान’ में एक नकारात्मक भूमिका निभाते दिखाई देंगे. लेकिन इस चुनौतीपूर्ण रोल को स्वीकार करने से पहले उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सलाह ली. आइए बताते हैं मुख्यमंत्री ने एक्टर को क्या कुछ राय दी.
फिक्की फ्रेम्स 2025 में हुई अक्षय-सीएम फडणवीस की दिलचस्प बातचीत
मुंबई में आयोजित फिक्की फ्रेम्स 2025 कार्यक्रम के दौरान अक्षय कुमार और सीएम फडणवीस की खास बातचीत हुई. इस दौरान अक्षय ने अपनी नई फिल्म ‘हैवान’ में निभाए जा रहे निगेटिव किरदार पर उनसे राय मांगी.
अक्षय ने कहा, “मैं एक ऐसी फिल्म कर रहा हूं जिसमें मैं एक नकारात्मक किरदार निभा रहा हूं. फिल्म का नाम ‘हैवान’ है, लेकिन अंत में मैं हार जाता हूं – हैवान हार जाता है. मैं सोच रहा था कि मुझे यह करना चाहिए या नहीं.”
देवेंद्र फडणवीस ने अक्षय कुमार को क्या कहा?
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अभिनेता को इस भूमिका के लिए पूरा समर्थन दिया. उन्होंने कहा, “हां, आपको यह जरूर करना चाहिए. आप जैसे बहुमुखी अभिनेता को हर तरह की भूमिकाएं निभानी चाहिए. कई बार खलनायक की हार के बावजूद उसका किरदार दर्शकों पर गहरा असर छोड़ता है, यही असली क्रिएटिविटी है.”
देवेंद्र फडणवीस ने आगे अक्षय को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे नायक के रूप में भी फिल्मों का सिलसिला जारी रखें.
अक्षय कुमार: “मेरा किरदार ग्रे शेड्स में है”
अक्षय कुमार ने बताया कि आखिर उन्होंने हैवान को क्यों चुना. वह बोले, “मैंने हमेशा हीरो का किरदार निभाया है, लेकिन इस बार कुछ नया करने का मन था. इसलिए ‘हैवान’ चुनी. इसमें मेरा किरदार ग्रे शेड्स में है, जो कहानी के अंत में एक सीख छोड़ जाता है. ”
बता दें कि फिल्म ‘हैवान’ का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं और इसमें अक्षय कुमार सैफ अली खान के साथ 17 साल बाद स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. यह फिल्म 2016 की मलयालम सुपरहिट ‘ओप्पम’ का हिंदी रीमेक है, जिसमें मोहनलाल ने लीड रोल निभाया था.

