21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kantara Chapter 1 Box Office: चौथे हफ्ते में भी कांतारा चैप्टर 1 ने मचाया धमाल, 600 करोड़ का आंकड़ा पार, जानें 32वें दिन का कलेक्शन

Kantara Chapter 1 Box Office: ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 का जादू चौथे हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. फिल्म तने दुनियाभर में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया.

Kantara Chapter 1 Box Office: ऋषभ शेट्टी की ओर से लिखित और निर्देशित कांतारा चैप्टर 1 ने देश और दुनियाभर में गदर मचा दिया. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई है, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर ये बनी हुई है. फिल्म की कमाई बेहद धीमी हो गई है. मूवी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब इसे रिलीज हुए एक महीना हो चुका है. मूवी में मुख्य किरदार में जयराम, रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया हैं. फिल्म के 32वें दिन का कलेक्शन आपको बताते हैं.

कांतारा चैप्टर 1 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पार किया 600 करोड़ का आंकड़ा?

Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांतारा चैप्टर 1 ने घेरलू बॉक्स ऑफिस पर 0.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और शाम तक नंबर्स बढ़ने के चांस है. टोटल कमाई मूवी ने अब 607.22 करोड़ रुपये का कर लिया है. फिल्म का बजट केवल 125 करोड़ रुपये है. फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. जबकि भारत में इसने 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. मूवी ने अपने बजट से पांच गुणा ज्यादा कलेक्शन कर लिया है और हिट मूवी बन गई.

कांतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • Kantara Chapter 1 Day 1- 61.85 करोड़ रुपये
  • Kantara Chapter 1 Day 2-45.40 करोड़ रुपये
  • Kantara Chapter 1 Day 3- 55.00 करोड़ रुपये
  • Kantara Chapter 1 Day 4- 63.00 करोड़ रुपये
  • Kantara Chapter 1 Week 1 Total-337.40 करोड़ रुपये
  • Kantara Chapter 1 Week 2 Total-147.85 करोड़ रुपये
  • Kantara Chapter 1 Week 3 Total-78.85 करोड़ रुपये
  • Kantara Chapter 1 Week 4 (Day 32 तक)- 0.07 करोड़ रुपये

Kantara Chapter 1 Total (Day 32 Early Reports)- 599.15 करोड़

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कांतारा चैप्टर 1 रिलीज हुई?

कांतारा चैप्टर 1 अमेजन प्राइम वीडियो पर 31 अक्टूबर से स्ट्रीम हो रही है. हिंदी के अलावा फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज हो गई है. हिंदी वर्जन अभी रिलीज नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें Thamma Box Office Records: आयुष्मान खुराना की फिल्म का जादू अब भी बरकरार, बनाया नया रिकॉर्ड, इन 2 बड़ी फिल्मों को दी मात

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Collection: अपनी ही फिल्म जॉली एलएलबी 2 का रिकॉर्ड जॉली एलएलबी 3 ने किया चकनाचूर, 43वें दिन मूवी ने किया इतना कलेक्शनयह भी पढ़ें- Baahubali The Epic Box Office Records: बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली द एपिक’ की दहाड़, री-रिलीज में तोड़े 6 फिल्मों के रिकॉर्ड

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel