Jolly LLB 3: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले. उन्होंने कोर्टरूम ड्रामा को मस्ट वॉच बताया. अब अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने मूवी की जमकर तारीफ की.
टिस्का चोपड़ा ने जॉली एलएलबी 3 का किया रिव्यू
टिस्का चोपड़ा ने जॉली एलएलबी 3 देखी और इंस्टाग्राम पर फिल्म के कलाकारों संग फोटोज शेयर की. मूवी का रिव्यू करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “#जॉलीएलएलबी3 पर, यह ठीक उसी तरह की फिल्म है, जिसमें पॉपकॉर्न उड़ रहे होंगे और गलियारे गुलजार होंगे. यह एक शानदार मनोरंजक फिल्म है. @sirsubhashkapoor @dkh09 @kangratalkies इतनी अच्छी फिल्म बनाने के लिए थैंक्यू… मेरे प्यारे @akshaykumar – AK, बिल्कुल शानदार @arshad_warsi, मेरे सबसे प्यारे वारसी – हमेशा की तरह सीन चुराने वाले और क्या लाइन-अप है. कुल मिलाकर, #JollyLLB3 वो फिल्म है. जब आपको एक दिन के लिए बाहर निकलकर देखनी चाहिए और तस्वीरें खिंचवानी चाहिए, एक-एक रुपया खर्च करना वर्थइट होगा.”
जॉली एलएलबी 3 के बारे में
अक्षय कुमार और अरशद वारसी, सुभाष कपूर की जॉली एलएलबी 3 के साथ अपने वकील अवतार में सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. कोर्टरूम ड्रामा फ्रैंचाइजी की कहानी इस बार गंभीर और भावनात्मक मुद्दों पर केंद्रित है. जिसमें किसानों की आत्महत्या और उनकी जमीनों का अवैध अधिग्रहण शामिल है. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शक सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोग अक्षय और अरशद की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं.

