Jolly LLB 3 Box Office Records: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कॉमेडी-कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. 19 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने 10 दिनों में जबरदस्त कमाई की है. हालांकि, शुरूआती तीन दिन के मुकाबले बाकी सात दिनों में कमाई में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन बावजूद इसके फिल्म एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. इसमें सनी देओल की ‘जाट’ और शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर भी शामिल है. आइए रिपोर्ट बताते हैं.
जॉली एलएलबी 3 के 10 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक जॉली एलएलबी 3 ने पहले हफ्ते में ही 74 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था. वहीं, बाकी दिन आंकड़े कुछ इस प्रकार रहे:
- Day 8 (दूसरा शुक्रवार): 3.75 करोड़
- Day 9 (दूसरा शनिवार): 6.5 करोड़
- Day 10 (दूसरा रविवार, शाम 6 बजे तक): 3.92 करोड़
इन आंकड़ों के साथ भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन अब 88.17 करोड़ रुपये पहुंच गया है और जल्द ही यह 90 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
8 फिल्मों के लाइफटाइम रिकॉर्ड किए ध्वस्त
जॉली एलएलबी 3 ने सिर्फ 10 दिनों में कुल 88.17 करोड़ रुपये कमाकर कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इनमें शामिल हैं:
- सनी देओल की ‘जाट’ (88.72 करोड़)
- शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर ‘रब ने बना दी जोड़ी’ (85.49 करोड़)
- ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ (हिंदी – 84.77 करोड़)
- ‘जरा हटके जरा बचके’ (88.35 करोड़)
- ‘बदला’ (88.53 करोड़)
- अक्षय कुमार की ही फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ (87.54 करोड़)
- ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (85.16 करोड़)
- ‘पति पत्नी और वो’ (84.56 करोड़)

