Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को कोर्टरूम में हंसाने और सोचने पर मजबूर करने के लिए तैयार है. सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बार फिल्म में दो जॉली आपस में भिड़ते नजर आएंगे – अक्षय कुमार बतौर ‘जॉली मिश्रा’ और अरशद वारसी बतौर ‘जॉली त्यागी’. इस बीच अक्षय कुमार ने फिल्म में जॉली मिश्रा के किरदार में दोबारा वापसी करने के बारे में बात की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
अक्षय कुमार ने जॉली मिश्रा पर क्या कहा?
आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने अपने किरदार पर बात करते हुए कहा, “जॉली मिश्रा के रूप में वापसी मेरे लिए एक खास सफर रहा है. यह फिल्म सिर्फ एक किरदार को फिर से निभाने के बारे में नहीं है, बल्कि उसे एक और जॉली के खिलाफ खड़ा करने के बारे में है, जिसे अरशद ने शानदार तरीके से निभाया है. हमारे बीच की ऊर्जा, हास्य और टकराव ने हर सीन को अप्रत्याशित बना दिया है. ट्रेलर तो बस उस पागलपन की झलक है, असली मजा 19 सितंबर को थिएटर में मिलेगा.”
CBFC सर्टिफिकेट और रनटाइम
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने जॉली एलएलबी 3 को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है. एडिटिंग और कट्स के बाद फिल्म की रनटाइम 2 घंटे 37 मिनट और 16 सेकंड तय की गई है.
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म में हंसी, ड्रामा और कोर्टरूम एक्शन का तड़का लगाने के लिए अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी और सीमा बिस्वास जैसेकई पावरफुल एक्टर्स शामिल हैं.

